scorecardresearch
Monday, 9 September, 2024
होमदेशपीएम मोदी बोले- कारगिल युद्ध में पाक के मनसूबों की नहीं, हमारे जवानों के हौंसलों की जीत हुई थी

पीएम मोदी बोले- कारगिल युद्ध में पाक के मनसूबों की नहीं, हमारे जवानों के हौंसलों की जीत हुई थी

मन की बात में पीएम मोदी ने कारगिल दिवस को याद करते हुए कहा,21 साल पहले आज के ही दिन कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था.कारगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ था. वो, भारत कभी नहीं भूल सकता.

Text Size:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के जरिए रविवार को लोगों को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि कोरोना का ख़तरा टला नहीं है. संक्रमण को लेकर अभी हमें पूरी तरह सावधानी बरतनी है.

पीएम ने कहा, पिछले कुछ महीनों से पूरे देश ने एकजुट होकर जिस तरह कोरोना से मुकाबला किया है, उसने अनेक आशंकाओं को गलत साबित कर दिया है. आज, हमारे देश में रिकवरी रेट अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है. साथ ही, हमारे देश में कोरोना से मृत्यु-दर भी दुनिया के ज्यादातर देशों से काफ़ी कम है. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. हमें यह ध्यान रखना है कि कोरोना अब भी उतना ही घातक है जितना कि शुरू में था. इसीलिए, हमें पूरी सावधानी बरतनी है. चेहरे पर मास्क लगाना या गमछे का उपयोग करना, दो गज की दूरी, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ़-सफाई का पूरा ध्यान रखना- यही हमारे हथियार हैं जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं.’


यह भी पढ़े: राम मंदिर के लिए वीएचपी 5 लाख गांवों के 10 करोड़ परिवार तक जाएगी, प्रति परिवार सौ रु. लेने की भी है योजना


पीएम ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा, जब भी आपको मास्क के कारण परेशानी महसूस होती हो, मन करता हो उतार देना है, तो, पल-भर के लिए उन डॉक्टर्स का स्मरण कीजिये, उन नर्सों का स्मरण कीजिये, हमारे उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिये. आप देखिये वो मास्क पहनकर के घंटों तक लगातार, हम सबके जीवन को बचाने के लिए जुटे रहते हैं. कोरोना काल में तो हमारे ग्रामीण क्षेत्रों ने पूरे देश को दिशा दिखाई है. गांवों से स्थानीय नागरिकों के, ग्राम पंचायतों के, अनेक अच्छे प्रयास लगातार सामने आ रहे हैं.

लोकल चीजें ज्यादा उपयोग करें वहीं लोगों को इसके बारे में बताएं

पीएम ने कहा, इस समय बारिश का मौसम है. पिछली बार भी मैंने आप से कहा था कि बरसात में गंदगी और उनसे होने वाली बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. अस्पतालों में भीड़ भी बढ़ जाती है, इसलिए आप साफ़-सफ़ाई पर बहुत ज्यादा ध्यान दें. इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें आयुर्वेदिक काढ़ा वगैरह लेते रहें. कोरोना संक्रमण के समय में हम अन्य बीमारियों से दूर रहें. हमें अस्पताल के चक्कर न लगाने पड़ें, इसका पूरा खयाल रखना होगा.

पीएम ने मन की बात में कहा, ‘अभी कुछ दिन बाद रक्षाबंधन का पावन पर्व आ रहा है. मैं, इन दिनों देख रहा हूं कि कई लोग और संस्थायें इस बार रक्षाबंधन को अलग तरीके से मनाने का अभियान चला रही हैं. कई लोग इसे वोकल फॉर लोकल से भी जोड़ रहे हैं, और, बात भी सही है. 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे है. भारत का हैंडलूम हमारा हैंडीक्राफ्ट, अपने आप में सैकड़ो वर्षों का गौरवमयी इतिहास समेटे हुए है. हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि न सिर्फ भारतीय हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का ज्यादा-से-ज्यादा उपयोग करें, बल्कि, इसके बारे में, हमें, ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को बताना भी चाहिए. भारत का हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट कितना रिच है, इसमें कितनी विविधता है, ये दुनिया जितना ज्यादा जानेगी, उतना ही, हमारे लोकल कारीगरों और बुनकरों को लाभ होगा.’

कारगिल में भारत की ताकत पूरी दुनिया ने देखा है

पीएम ने कारगिल दिवस को याद करते हुए कहा, ’21 साल पहले आज के ही दिन कारगिल युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था. कारगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ था. वो, भारत कभी नहीं भूल सकता. पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मनसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने यहां चल रहे आन्तरिक कलह से ध्यान भटकाने को लेकर दुस्साहस किया था. भारत तब पाकिस्तान से अच्छे संबंधों के लिए प्रयासरत था. उसकी वीर सेना ने जो पराक्रम दिखाया, भारत ने अपनी जो ताकत दिखाई, उसे पूरी दुनिया ने देखा. आप कल्पना कर सकते हैं ऊचें पहाड़ों पर बैठा हुआ दुश्मन और नीचे से लड़ रही हमारी सेनाएं, हमारे वीर जवान, लेकिन जीत पहाड़ की ऊंचाई की नहीं- भारत की सेनाओं के ऊंचे हौंसले और सच्ची वीरता की हुई.


यह भी पढ़े: कुल्हड़, रूम फ्रेशनर्स और राखी- कैसे भाजपा सांसद पीएम के ‘वोकल फॉर लोकल’ को दे रहे हैं बढ़ावा


पीएम ने आगे कहा, ‘उस समय मुझे भी कारगिल जाने और हमारे जवानों की वीरता के दर्शन का सौभाग्य मिला, वो दिन, मेरे जीवन के सबसे अनमोल क्षणों में से एक हैं. मैं सभी देशवासियों की तरफ से हमारे इन वीर जवानों के साथ-साथ, उन वीर माताओं को भी नमन करता हूं जिन्होंने, मां-भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया. मेरा देश के नौजवानों से आग्रह है कि आज दिनभर कारगिल विजय से जुड़े हमारे जाबाजों की कहानियां, वीर-माताओं के त्याग के बारे में, एक-दूसरे को बताएं शेयर करें.’

share & View comments