अहमदाबाद, 21 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे, जिस दौरान वह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 133.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1,449 आवासों और 130 दुकानों का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घरों का उद्घाटन करने समेत मोदी अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
बयान में कहा गया है, ‘‘पीएमएवाई (शहरी) के इन-सीटू झुग्गी पुनर्विकास घटक के तहत, प्रधानमंत्री अहमदाबाद शहर के पश्चिमी क्षेत्र के सरदार पटेल स्टेडियम वार्ड में रामापीर टेकरा के नाम से लोकप्रिय झुग्गी के सेक्टर-3 में 133.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कुल 1,449 घरों और 130 दुकानों के पुनर्वास कार्य का उद्घाटन करेंगे।’’
यह परियोजना गुजरात सरकार के शहरी विकास और शहरी आवास विभाग की झुग्गी पुनर्वास और पुनर्विकास नीति-2013 के तहत कार्यान्वित की गई है। बयान में कहा गया है कि गुजरात भर में, पीएमएवाई (शहरी) के तहत 7.64 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 9.66 लाख घरों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से लगभग 9.07 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है।
बयान में कहा गया है कि 2025-26 से, गुजरात सरकार ने पीएमएवाई (ग्रामीण) के तहत छत-ढलाई स्तर पर प्रति मकान 50,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता देने की शुरुआत की है, जो पूरी तरह से राज्य के हिस्से से वित्त पोषित है।
बयान में कहा गया है, ‘‘इस सहायता का उद्देश्य लाभार्थियों को 2024-25 के आवास लक्ष्यों के साथ-साथ भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करना है। अब तक 34,759 लाभार्थियों को इस प्रावधान के तहत 173.80 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्राप्त हुई है।’’
गुजरात सरकार की ‘मुख्यमंत्री प्रोत्साहन सहायता योजना’ के तहत, पहली किस्त प्राप्त करने के छह महीने के भीतर घर का निर्माण पूरा करने वाले लाभार्थियों को 20,000 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाता है।
बयान में कहा गया है कि अब तक 74,930 लाभार्थियों को इस प्रावधान के तहत 149.86 करोड़ रुपये की सहायता मिली है।
भाषा वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.