गुवाहाटी, 20 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक व्यापार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने और विश्व रिकॉर्ड बनाने के मकसद से आयोजित एक नृत्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 24 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी सोमवार दोपहर गुवाहाटी पहुंचेंगे और सरुसजाई स्टेडियम में चाय जनजाति समुदाय के कलाकारों द्वारा विश्व रिकॉर्ड कायम करने के लिए दी जाने वाली “झुमोर” नृत्य प्रस्तुति के गवाह बनेंगे।
उन्होंने बताया कि “झुमोर बिनंदिनी” में कुल 8,000 लोग हिस्सा लेंगे, जो किसी झुमोर नृत्य कार्यक्रम में सबसे अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने का विश्व रिकार्ड बनाने का प्रयास है।
शर्मा के मुताबिक, इसके बाद प्रधानमंत्री खानपाड़ा स्थित वेटनरी कॉलेज मैदान में बुनियादी ढांचे और निवेश शिखर सम्मेलन स्थल पर जाएंगे और संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
उन्होंने बताया कि वहां एक गैलरी में राज्य के पारंपरिक उद्योगों को दर्शाने वाली चीजें प्रदर्शित की जाएंगी, जिसका शीर्षक होगा ‘असम का गौरव’, जबकि दूसरी गैलरी ‘असम का भविष्य’ में आधुनिक उद्योगों और बुनियादी ढांचे के विकास को दर्शाया जाएगा।
शर्मा के अनुसार, प्रधानमंत्री का सोमवार को दोनों गैलरी में लगभग 45 मिनट बिताने का कार्यक्रम है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को मोदी दो दिवसीय व्यापार शिखर सम्मेलन ‘एडवांटेज असम’ का उद्घाटन करेंगे, जिसमें मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, अनिल अग्रवाल, प्रशांत रुइया और सज्जन जिंदल जैसे उद्योगपतियों के साथ-साथ असम के उद्यमी भी हिस्सा लेंगे।
शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, सर्बानंद सोनोवाल और पबित्रा मार्गेरिटा भी शिखर सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि शिखर सम्मेलन में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक सत्र को संबोधित करेंगे।
शर्मा ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को समापन सत्र को संबोधित करेंगी, जिसमें सेमीकंडक्टर और नुमालीगढ़ रिफाइनरी की बायो रिफाइनरी पर दो प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और अन्य अंतरराष्ट्रीय वित्त पोषण एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
शर्मा ने दावा किया कि शिखर सम्मेलन से एक लाख करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “हमें समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के लिए 1,512 अनुरोध हासिल हुए हैं, जिन पर रविवार को मंत्रिमंडल बैठक के दौरान विचार किया जाएगा।”
भाषा पारुल अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.