scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे कस्टमाइज़्ड क्रैश कोर्स

कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे कस्टमाइज़्ड क्रैश कोर्स

इस प्रोग्राम के जरिए कोविड वॉरियर्स को होम केयर सपोर्ट, बेसिक केयर सपोर्ट, एड्वॉन्स्ड केयर सपोर्ट, इमरजेंसी केयर सपोर्ट, सैंपल कलेक्शन सपोर्ट और मेडिकल इक्विपमेंट सपोर्ट के क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी.

Text Size:

नई दिल्लीः पीएम मोदी कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आज दिन के 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कस्टमाइज़्ड क्रैश कोर्स लॉन्च करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक लॉन्च के साथ ही 26 राज्यों में 111 ट्रेनिंग सेंटर में प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे. लॉन्च के पहले पीएम मोदी देश की जनता को संबोधित करेंगे.

केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री मनोज पाण्डेय भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. इस प्रोग्राम के जरिए करीब एक लाख कोविड वॉरियर्स का पूरे देश में कौशल विकास किया जाएगा.

इसके जरिए कोविड वॉरियर्स को होम केयर सपोर्ट, बेसिक केयर सपोर्ट, एड्वॉन्स्ड केयर सपोर्ट, इमरजेंसी केयर सपोर्ट, सैंपल कलेक्शन सपोर्ट और मेडिकल इक्विपमेंट सपोर्ट के क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी.

इस प्रोग्राम को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के एक घटक के रूप में लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए 276 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

प्रोग्राम के जरिए स्किल्ड नॉन मेडिकल हेल्थकेयर वर्कर्स बनेंगे जो कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मौजूदा और भविष्य की जरूरतों को पूरा करेंगे.


यह भी पढ़ेंः वैक्सीनेशन पर मोदी सरकार के ‘यू-टर्न’ का जश्न मन रहा, क्या कृषि कानूनों पर भी ऐसा कुछ होगा


 

share & View comments