scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशश्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे : कुलपति

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे : कुलपति

Text Size:

जम्मू, नौ जून (भाषा) भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (एसवीएस) के निर्माण का करीब 80 फीसदी काम पूरा हो गया है और निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में बनाए जा रहे विश्वविद्यालय ने जर्मनी की तर्ज पर वैकल्पिक अध्ययन में अपने कार्यक्रमों के लिए औद्योगिक एकीकृत दोहरा शिक्षा मॉडल (आईआईडीईएम) अपनाया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति राज कुमार नेहरू ने कहा, ‘‘भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय का 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।’’

एक क्षेत्रीय परामर्श केंद्र का उद्घाटन करने के लिए यहां आए नेहरू ने कहा कि विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 425 करोड़ रुपये की परियोजना के पहले चरण का काम समय पर पूरा हो सके।

पलवल जिले के दुधोला गांव में बन रहा विश्वविद्यालय अभी गुरुग्राम में एक अस्थायी परिसर में चल रहा है।

भाषा गोला अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments