scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशआज गुजरात और दमन-दीव के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर होंगे PM मोदी, करेंगे समीक्षा बैठक

आज गुजरात और दमन-दीव के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर होंगे PM मोदी, करेंगे समीक्षा बैठक

चक्रवाती तूफान के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और करीब 35 तालुका में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.

Text Size:

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात और केंद्र शासित दमन और दीव का दौरा करेंगे व चक्रवात ‘ताउते’ से उत्पन्न हुई परस्थिति और नुकसान का जायजा लेंगे. वह अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे.

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली से रवाना होंगे और सीधे भावनगर पहुंचेंगे. यहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए उना, दीव, जाफराबाद और महुवा इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और नुकसान का जायजा लेंगे.

अधिकारियों के मुताबिक वह अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे.

केन्द्र शासित प्रदेश दमन और दीव दो जिलों (दमन और दीव) से मिलकर बना है. दोनों जिले भारत के पश्चिमी घाट पर लगभग 700 किमी की दूरी पर स्थित हैं. दमन इस केन्द्र शासित क्षेत्र का मुख्यालय है. दमन मुख्य भूमि पर स्थित है जबकि दीव एक द्वीप है.

ज्ञात हो कि चक्रवात ‘ताउते’ से जुड़ी घटनाओं में गुजरात में कम से कम सात लोगों की जान चली गई जबकि इसकी वजह से तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ, बिजली के खंभे तथा पेड़ उखड़ गए तथा कई घरों व सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि ताउते अब कमजोर होकर ‘चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो गया है और जैसे-जैसे उत्तर की तरफ बढ़ेगा यह ‘गहरे दबाव’ में बदल जाएगा.

चक्रवाती तूफान के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और करीब 35 तालुका में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.

भारी बारिश के कारण अहमदाबाद के कई इलाकों में दिन में घुटनों तक पानी भर गया.


यह भी पढ़ेंः IMD का दावा- अगले कुछ घंटों में कमज़ोर पड़ जाएगा ताउते, उत्तर भारत में हो सकती है बारिश


 

share & View comments