scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी शनिवार को रोजगार मेले में करीब 51 हजार नियुक्ति-पत्र देंगे

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को रोजगार मेले में करीब 51 हजार नियुक्ति-पत्र देंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्तियों के लिए लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

इसमें यह भी कहा गया कि 15वां रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

देश भर से चयनित ये लोग राजस्व विभाग, कार्मिक और लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में शामिल होंगे।

इस कवायद के पिछले संस्करण में, मोदी ने कहा था कि अक्टूबर 2022 में शुरू की गई पहल के तहत लगभग 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां दी गई हैं।

भाषा प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments