scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी दिखायेंगे 24 अप्रैल को बिहार में जयनगर और पटना के बीच नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी दिखायेंगे 24 अप्रैल को बिहार में जयनगर और पटना के बीच नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को जयनगर और पटना के बीच पहली 16 डिब्बों वाली नमो भारत रैपिड रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे। रेल मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल सितंबर में अहमदाबाद और भुज के बीच जो पहली नमो भारत रैपिड रेल शुरू की गयी थी, उसमें केवल 12 डिब्बे थे, लेकिन और यात्रियों को जगह देने के लिए डिब्बों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा, ‘‘ माननीय प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को बिहार में जयनगर और पटना के बीच नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह पहली बार है, जब 16 डिब्बों वाली नमो भारत ट्रेन शुरू की जा रही है। फिलहाल अहमदाबाद और भुज के बीच चल रही पहली नमो भारत ट्रेन में केवल 12 डिब्बे हैं। यह नयी ट्रेन अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी, जिससे यात्रा का समय घटकर आधा रह जायेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह उत्तर बिहार के आम लोगों को तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेगी, जो नौकरी, व्यवसाय और शिक्षा के लिए पटना जाते हैं। सोलह डिब्बों वाली पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में लगभग 2000 यात्रियों के लिए सीट होंगी।’’

अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा ट्रेन में 1000 से अधिक और यात्री यात्रा कर सकते हैं, जो सफर के दौरान संतुलन बनाए रखने के लिए ‘हैंडरेल’, पट्टियों या खंभों का उपयोग कर खड़े हो सकते हैं।

कुमार ने कहा कि जयनगर-पटना रेलमार्ग मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी और मोकामा स्टेशन से होकर गुजरता है।

रेल मंत्रालय के अनुसार, यह रैपिड रेल सेवा कई नवीन सुविधाओं- जैसे आरामदायक रूप से डिज़ाइन की गई सीट, टाइप-सी और टाइप-ए चार्जिंग सॉकेट, पूरी तरह से वातानुकूलित केबिन और ‘मॉड्यूलर इंटीरियर’, शौचालय आदि सुविधा से लैस हैं।

कुमार ने कहा, ‘‘यह ट्रेन मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए बहुत सुविधाजनक होगी और स्थानीय हस्तशिल्प, कृषि उत्पादों और छोटे विनिर्माण वस्तुओं को बड़े बाजारों के करीब लाकर लाभान्वित करेगी।’’

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments