scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी सोमवार को लोक सेवकों को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को लोक सेवकों को संबोधित करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को लोक सेवा दिवस के अवसर पर लोक सेवकों को संबोधित करेंगे।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी जिलों और केंद्र/राज्य सरकारों में चिह्नित प्राथमिकता कार्यक्रमों और नवाचार के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।

इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी समग्र विकास और नवाचारों पर ई-पुस्तकें भी जारी करेंगे, जिनमें प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों और नवाचारों के कार्यान्वयन की सफलता की कहानियां शामिल होंगी। इस दौरान पुरस्कार विजेता पहल पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई जाएगी।

बयान में कहा गया कि यह सातवां अवसर होगा जब मोदी राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस समारोह को संबोधित करेंगे।

इसमें कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अप्रैल 2025 को 17वें लोक सेवा दिवस पर देश के लोक सेवकों को संबोधित करेंगे।’’

यह कार्यक्रम यहां विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा।

लोक सेवा दिवस की तिथि उस दिन को याद करने के लिए चुनी गई थी, जब सरदार वल्लभभाई पटेल (स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री) ने 1947 में मेटकाफ हाउस दिल्ली में प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों को संबोधित किया था।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments