गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मशहूर गायक भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए आठ सितंबर को असम आएंगे.
राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री सबसे पहले गोलाघाट जिले में नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) पहुंचेंगे और 4,200 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित बायो-एथेनॉल संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दरांग जिले के मंगलदोई जाएंगे, जहां वह गुवाहाटी-रिंग रोड का उद्घाटन करेंगे. यह गुवाहाटी में कुरुवा और नारेंगी को जोड़ने वाले ब्रह्मपुत्र पर बनाया गया एक पुल है. वह मंगलदोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे.
शर्मा ने बताया कि शाम को वह गुवाहाटी पहुंचेंगे और असम के सांस्कृतिक पुरोधा भूपेन हजारिका के जन्म शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘असम के लोग राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘ब्रह्मपुत्र के कवि’ के जन्म शताब्दी समारोह सहित राज्य में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘असम में शुरू की गई विभिन्न विकास परियोजनाओं के कारण राज्य के लोगों का मनोबल बहुत ऊंचा है. हमें उम्मीद है कि अगले छह महीनों में प्रधानमंत्री इनमें से कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ये सभी विकास परियोजनाएं प्रधानमंत्री की पहल पर मिले उदार वित्तपोषण के कारण ही संभव हो पाई हैं.’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से प्राप्त धनराशि का भी समुचित उपयोग किया है और इसे जन कल्याण के लिए इस्तेमाल किया है.
शर्मा ने कहा कि उन्होंने जिला आयुक्तों को निर्देश दिया है कि वे हजारिका के जीवनकाल में उनके संपर्क में आए 50 लोगों की सूची तैयार करें और उन्हें समारोह में आमंत्रित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा हजारिका के प्रमुख गीतों के कुछ अंश प्रस्तुत करने के लिए 1,000 कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
शर्मा ने एक पोर्टल भी शुरू किया, जहां समारोह में शामिल होने के इच्छुक लोग 20 अगस्त तक पंजीकरण करा सकते हैं. राज्य के सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा उन्हें निमंत्रण भेजा जाएगा.
उन्होंने कहा कि समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, हजारिका की जीवनी का भी विमोचन करेंगे.
राज्य सरकार हजारिका की विरासत को याद करने के लिए दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश सहित पूरे देश में साल भर चलने वाले समारोहों का आयोजन करेगी.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: NEP के 5 साल: क्या बदला, क्या छूटा और ज़मीनी हकीकत — देश के सबसे बड़े शिक्षा सुधार की रिपोर्ट कार्ड