scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशमां के अंतिम संस्कार के बाद मोदी ने पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

मां के अंतिम संस्कार के बाद मोदी ने पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां हीराबेन मोदी के अंतिम संस्कार के कुछ मिनट बाद ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) के बीच देश की सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. मां हीराबेन मोदी के अंतिम संस्कार के कुछ मिनट बाद ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच देश की सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया.

समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लिया हिस्सा

पीएम मोदी ने इस समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हिस्सा लिया तो वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्टेशन में उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. ममता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं.’

हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 550 किमी की दूरी तय करेगी और हावड़ा से एनजेपी तक केवल तीन स्टॉपेज के साथ अपने गंतव्य तक पहुंचने में साढ़े सात घंटे से थोड़ा अधिक समय लेगी.

वंदे भारत बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन हावड़ा से सुबह 5.50 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.25 बजे एनजेपी पहुंचेगी. एनजेपी से ट्रेन दोपहर 3.05 बजे रवाना होगी और रात 10.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में मेट्रो प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता आयोजित राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में भी लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो शुक्रवार को कोलकाता से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले थे, अपनी मां हीराबेन मोदी के अंतिम संस्कार के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

बुधवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

प्रधानमंत्री की मां के निधन पर देश भर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी शोक व्यक्त किया.

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘पीएम नरेंद्र मोदी जी को उनकी मां हीराबेन मोदी के निधन पर संवेदना. मैं प्रार्थना करती हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। दुख की इस घड़ी में उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को शक्ति मिलें.’


यह भी पढ़ें: ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम’, प्रधानमंत्री मोदी की मां का 100 वर्ष की उम्र में निधन


share & View comments