scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेश‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम’, प्रधानमंत्री मोदी की मां का 100 वर्ष की उम्र में निधन

‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम’, प्रधानमंत्री मोदी की मां का 100 वर्ष की उम्र में निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 100 वर्ष की उम्र अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. मां के निधन की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज सुबह 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बीते बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. आज सुबह 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. मां के निधन की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नई दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.  

‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम’

मां के निधन की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने एक भावुक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, ‘मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.’

कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के निधन पर कई नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने आगे लिखा, ‘हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं. उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा. पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है. करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं. ॐ शांति’

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति!’

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत  कई केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.


यह भी पढ़ें: कट्टरपंथी कार्यकर्ता अमृतपाल से सिख प्रचारकों, राजनेताओं और आम लोगों को चिढ़ क्यों है


 

share & View comments