scorecardresearch
Sunday, 19 October, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने त्योहारों में स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री मोदी ने त्योहारों में स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नागरिकों से स्वदेशी उत्पाद खरीदकर और 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत का जश्न मनाकर त्योहार मनाने का आग्रह किया।

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आइए इस त्योहारी मौसम को 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का जश्न मनाकर मनाएं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आइए, हम भारतीय उत्पाद खरीदें और कहें – गर्व से कहो यह स्वदेशी है।’’

उन्होंने नागरिकों से यह आग्रह भी किया कि वे त्योहारों के मौसम में अपनी खरीदारी सोशल मीडिया पर साझा करें। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपने जो भी खरीदा है, उसे सोशल मीडिया पर भी साझा करें। इस तरह आप दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।’’

भाषा

अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments