scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशआज मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे पीएम मोदी, जनजातीय समुदाय के लिए कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत

आज मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे पीएम मोदी, जनजातीय समुदाय के लिए कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, त्रिपुरा, दादर नगर हवेली और दमन दियु के साथ साथ तमाम राज्यों में 50 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों की आधार शिला भी रखेंगे.

Text Size:

नई दिल्लीः सोमवार को अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे. केंद्र इसे जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाता है. यहां पीएम मोदी कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक इस मौके पर पीएम राशन आपके ग्राम स्कीम लॉन्च करेंगे. पीएमओ ने कहा, इसका उद्देश्य पीडीएस राशन के मंथली कोटा को लाभार्थियों तक हर महीने उनके गांव तक पहुंचाया जाएगा, ताकि राशन लेने के लिए उन्हें दुकानों तक नहीं जाना पड़े.

महासम्मेलन के दौरान सिकिल सेल मिशन के मौके पर पीएम लाभार्थियों को जेनेटिक काउंसिलिंग कार्ड का भी वितरण करेंगे. इस मिशन का विकास सिकिल सेल एनीमिया, थैलीसीमिया और अन्य हीमोग्लोबिनोपैथी की स्क्रीनिंग करने और उन्हें मैनेज करने के लिए किया गया था ताकि लोगों में खासतौर पर जनजातीय समुदाय में फैले इस रोग के प्रति जागरुकता फैलाई जा सके.

इसके अलावा प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, त्रिपुरा, दादर नगर हवेली और दमन दियु के साथ साथ तमाम राज्यों में 50 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों की आधार शिला भी रखेंगे.

पीएमओ ने कहा प्रधानमंत्री जनजातीय सेल्फ-हेल्प ग्रुप द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी और जनजातीय समुदाय के स्वतंत्रता संघर्ष के हीरो और शहीदों की प्रदर्शनी को भी देखेंगे.

इस घटना के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गवर्नर मंगूभाई सी पटेल, केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर, और ज्योतिरादित्य एम सिंधिया इत्यादि मौजूद रहेंगे.

विजिट के दौरान प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का भी उद्घाटन करेंगे और रेलवे के कई इनीशिएटिव का भी उद्घाटन करेंगे.


यह भी पढ़ेंः 2024 की जंग से पहले BJP नहीं बल्कि ममता और केजरीवाल के बीच की टक्कर देखने लायक होगी


 

share & View comments