scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी असम यात्रा के दौरान काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में रुकेंगे

प्रधानमंत्री मोदी असम यात्रा के दौरान काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में रुकेंगे

Text Size:

गुवाहाटी, 28 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ मार्च से असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी पर जाएंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मोदी का आठ मार्च की शाम को काजीरंगा पहुंचने और रात में रुकने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि इसके अगले दिन की सुबह उद्यान के अंदर सफारी करेंगे और फिर कई कार्यक्रमों में भाग लेने के वास्ते वह जोरहाट के लिए रवाना होंगे।

असम के वन एवं पर्यावरण मंत्री चंद्र मोहन पटोवारी ने मंगलवार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया और प्रधानमंत्री की यात्रा की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए मुख्य सचिव पवन बोरठाकुर और पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं।

अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों ने उद्यान के अंदर जीप और हाथी सफारी दोनों की व्यवस्था की है।

प्रधानमंत्री नौ मार्च को जोरहाट में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

भाषा

देवेंद्र शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments