अमरावती, दो मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के निमंत्रण पर 21 जून को आंध्र प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करने की शुक्रवार को घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि इस वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने की 10वीं वर्षगांठ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अमरावती में निर्माण कार्यों की फिर से शुरुआत करते हुए अपने भाषण के दौरान कहा, “मुझे (योग दिवस पर) आमंत्रित करने के लिए (चंद्रबाबू नायडू को) धन्यवाद…मैं निश्चित रूप से आऊंगा।”
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में 50 दिन शेष हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश के लोगों से बड़े पैमाने पर योग को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.