scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशPM मोदी झांसी में आज रखेंगे 400 करोड़ रुपये के UP डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर प्रोजेक्ट की आधारशिला

PM मोदी झांसी में आज रखेंगे 400 करोड़ रुपये के UP डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर प्रोजेक्ट की आधारशिला

केंद्र सरकार ने देश में दो इंडस्ट्रियल कॉरीडोर स्थापित करने का फैसला किया है- एक तमिलनाडु में और दूसरा उत्तर प्रदेश में. उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर के आगरा, अलीगढ़, झांसी, चित्रकूट, लखनऊ और कानपुर में नोड्स हैं.

Text Size:

झांसीः प्रधानमंत्री मोदी यूपी के झांसी में आज 400 करोड़ रुपये के उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल कॉरीडोर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय प्रोजेक्ट राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व का भी उद्घाटन करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को इस इवेंट का उद्घाटन किया था.

केंद्र ने देश में दो इंडस्ट्रियल कॉरीडोर स्थापित करने का फैसला किया है- एक तमिलनाडु में और दूसरा उत्तर प्रदेश में. उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर के आगरा, अलीगढ़, झांसी, चित्रकूट, लखनऊ और कानपुर में नोड्स हैं. उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर के झांसी नोड के लिए राज्य सरकार ने 1,034 हेक्टेयर की जमीन उपलब्ध कराई.

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि इस प्रोजेक्ट के जरिए 150 लोगों को सीधे सीधे और 500 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इसकी आधारशिला आज पीएम मोदी द्वारा रखी जाएगी.

रक्षा मंत्रालय ने पिछले दो सालों में आत्म निर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए तमाम कदम उठाया है. जिसमें तमाम चीजों को भारत में ही निर्मित करने. स्टार्ट अप को बढ़ावा देने और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का निर्माण करना इत्यादि शामिल हैं.

आत्म निर्भर भारत के तहत इंडियन आर्मी, एयर फोर्स और नेवी तीनों स्वदेश निर्मित प्लेफॉर्म्स का प्रयोग करेंगी. इन तीनों प्लेफॉर्म को पीएम द्वारा शुक्रवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों को हस्तगत किया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः सरकार Air India के पूर्व CMD के खिलाफ बंद करेगी भ्रष्टाचार का मामला, नहीं दी मुकदमे की मंजूरी


 

share & View comments