scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी 19 फरवरी को इंदौर में बायो-सीएनजी संयंत्र का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी 19 फरवरी को इंदौर में बायो-सीएनजी संयंत्र का उद्घाटन करेंगे

Text Size:

भोपाल, 15 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित 550 टीपीडी (टन प्रतिदिन) क्षमता वाले बायो-सीएनजी संयंत्र का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन करेंगे। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समीक्षा बैठक का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि संयंत्र का उद्घाटन करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर भोपाल, इंदौर और देवास के स्वच्छता उद्यमियों के साथ बातचीत भी करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उद्घाटन समारोह में इस संयंत्र के संचालन पर आधारित फिल्म भी दिखाई जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय आवास, शहरी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

भाषा दिमो शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments