scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी से स्वास्थ्य मंत्रालय तक कोरोनावायरस पर संदेश- डरिए मत, सावधानी बरतिए

प्रधानमंत्री मोदी से स्वास्थ्य मंत्रालय तक कोरोनावायरस पर संदेश- डरिए मत, सावधानी बरतिए

पीएम ने कहा हम बड़ी सभाओं को टालकर इसके फैलाव को रोक सकते हैं और बड़ी संख्या में इकट्ठा होने से बचकर लोगों की सुरक्षा कर सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोगों से कोरोनावायरस से घबराने नहीं बल्कि सावधानी बरतने को कहा. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया से बातचीत में बीमारी को लेकर चिंता न करने की बात कही है और अब तक सरकार के प्रयासों की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि इसका किसी भी सामुदायिक स्तर पर फैलने का कोई उदाहरण नहीं मिला है, इसका फैलाव केवल स्थानीय स्तर पर है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि पैनिक को कहें नो, सावधानियों को कहें हां. उन्होंने ट्वीट कर अपनी सरकार के मंत्रियों के बाहर जाने से रोका है. उन्होंने कहा, ‘मैं देशवासियों से भी गैर जरूरी यात्रा से बचने की गुजारिश करता हूं.’

पीएम ने कहा हम बड़ी सभाओं को टालकर इसके फैलाव को रोक सकते हैं और बड़ी संख्या में इकट्ठा होने से बचकर लोगों की सुरक्षा कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार कोरोनावायरस को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. सारे मंत्री और राज्यों की तरफ से ढेरों कदम लोगों की सुरक्षा के लिए तेजी से उठाए गए हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भी मीडिया से बातचीत कहा कि मास्क की जरूरत नहीं, यह हमेशा आवश्यक नहीं होता है, अगर कोई व्यक्ति प्रभावी सामाजिक दूरी बनाए रखता है, तो इसकी आवश्यकता नहीं पड़ती है. बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है.

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि इसका किसी भी सामुदायिक स्तर पर फैलने का कोई उदाहरण नहीं मिला है, इसका फैलाव केवल स्थानीय स्तर पर है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

अग्रवाल ने मेडिकल सुविधाओं की बात करते हुए कहा कि हमारे पास पहले से ही लगभग 1 लाख परीक्षण किट उपलब्ध हैं, अतिरिक्त किट पहले ही ऑर्डर किए जा चुके हैं और वे खरीद की प्रक्रिया में हैं.

संयुक्त सचिव ने बताया, देशभर में 52 परीक्षण सुविधाएं हैं. कुल 56 नमूना संग्रह केंद्र बनाए गए हैं.

भारतीय नागरिकों को दूसरे देशों में मदद की जानकारी देते हुए अग्रवाल ने कहा कि अब तक, भारत सरकार ने मालदीव, म्यांमार, बांग्लादेश, चीन, अमेरिका, मेडागास्कर, श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू जैसे 48 अन्य देशों से 900 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया है.

लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में अभी तक 73 मामले दर्ज हुए हैं इनमें से 56 भारतीय और 17 विदेशी हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस को अलग करना मुश्किल है. टीके को विकसित करने में कम से कम डेढ़ से दो साल लगेंगे.

संयुक्त सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर कर रहा है प्रयास, ध्यान निवारक दृष्टिकोण पर केंद्रित है.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 73 लोगों के संपर्क में आने वाले 1500 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है. भारत में 30 हवाई अड्डों पर अब तक 10.5 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है. हालांकि, फ्लू गर्मियों में सामान्य बात नहीं है, लेकिन इसको लेकर कोई अध्ययन या सबूत नहीं है कि उच्च तापमान कोरोनावायरस को खत्म करने में मददगार हो सकता है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बैठक में कुछ निर्णय लिए गए हैं जिसमें सभी सिनेमा हॉल, स्कूल और कॉलेज(जहां परीक्षा नहीं है) 31मार्च तक बंद किए जाएंगे. किसी को क्वारंटाइन करना है तो उसके लिए पर्याप्त बेड का इंतजाम है. 500से ज्यादा बेड अस्पताल में तैयार है. आज कोरोना को महामारी घोषित किया जाएगा.

 

share & View comments