scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमदेशरिश्ते मजबूत करने सऊदी अरब जा रहे हैं पीएम, पाकिस्तान ने फिर नहीं दी एयरस्पेस इस्तेमाल की अनुमति

रिश्ते मजबूत करने सऊदी अरब जा रहे हैं पीएम, पाकिस्तान ने फिर नहीं दी एयरस्पेस इस्तेमाल की अनुमति

मोदी सऊदी राजा सलमान बिन अब्दुल एज़ीज़ अल साऊद के न्यौते पर दो दिनों की यात्रा पर सऊदी जा रहे हैं और यहां वे रुपे कार्ड को भी लॉन्च करेंगे और उर्जा तथा वित्त क्षेत्र में संबंध मज़बूत करने पर ज़ोर देंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री आज से दो दिन की सऊदी अरब की यात्रा पर है और आशा की जा रही है कि उर्जा और वित्त क्षेत्र में संबंध मज़बूत करने पर ज़ोर दिया जायेगा.

मोदी साऊदी राजा सलमान बिन अब्दुल एज़ीज़ अल साउद के न्यौते पर जा रहे हैं और यहां वे साऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मजद बिन सलमान से वार्ता करने के अलावा रुपे कार्ड को भी लॉन्च करेंगे.

इसके अलावा मोदी रियाद में मंगलवार को फ्यूचर इंवेस्टमेंट इनिशियेटिव (एफआईआई) के तीसरे सत्र में भाग लेंगे और कीनोट भाषण देंगे. उनकी इस यात्रा में उनकी कई मंत्रियों से मुलाकातें भी शामिल है.

एफआईआई को रेगिस्तान का डावोस कहा जाता है और इसका 2017 से आयोजन किया जा रहा है. इसका मकसद साऊदी में निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देना है.

विदेश मंत्रालय के सचिव( आर्थिक मामले) टीएस तिरुमूर्ति ने बताया कि ‘ इस यात्रा में एक द्विपत्क्षीय आयाम भी होगा जिसके तहत मोदी साऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान अल साउद से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. ‘

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने बताया था कि ‘दोनो देशों के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनरनिशप काउंसिल पर समझौते पर हस्ताक्षर किए जायेंगे. और अलग से साऊदी राजकुनार से प्रतिनिधि स्तर की बातचीत भी होगी. ‘

दोनों देशों के बीच दिसम्बर में नौसेनिक अभियास भी करने की आशा की जा रही है.

इस समय मोदी की सऊदी यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योकि ये कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटाने और भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव के परिपेक्ष्य में हो रही है.

एयरस्पेस इस्तेमाल की नहीं दी अनुमति

पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने देने के भारत के आग्रह को ठुकरा दिया है.

उसने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित हनन का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है.

‘रेडियो पाकिस्तान’ के अनुसार पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक बयान में कहा कि यह फैसला किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के विमान को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

कुरैशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार के कथित उल्लंघन और ‘काला दिवस’ के मद्देनजर यह फैसला किया गया है.

पाकिस्तान ने कश्मीरियों के समर्थन में रविवार को ‘काला दिवस’ मनाया.

कुरैशी ने कहा कि भारतीय उच्चायोग को इस फैसले के बारे में लिखित रूप से सूचित किया जा रहा है.

पिछले महीने पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी के विमान के अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की इजाज़त देने से इनकार कर दिया था. उस वक्त मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए जा रहे थे.

पाकिस्तान ने पिछले महीने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को भी अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाज़त देने से मना किया था. कोविंद आइसलैंड के दौरे पर गए थे.फ

share & View comments