scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेश'हमारे लिए राष्ट्र भी परिवार है और विश्व भी' सिडनी में बोले पीएम मोदी- भारत "मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी है"

‘हमारे लिए राष्ट्र भी परिवार है और विश्व भी’ सिडनी में बोले पीएम मोदी- भारत “मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी है”

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं उनका रॉकस्टार जैसा स्वागत होता है. प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम पड़ाव पर सोमवार को सिडनी पहुंचे. मंगलवार को सिडनी के खचाखच भरे कुडोस बैंक एरिना स्टैडियम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत “मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी है”.

पीएम मोदी ने कहा कि, “मैं जब 2014 में आया था तब मैंने एक वादा किया था कि आपको किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. तो लीजिए, यहां सिडनी में, इस एरिना में मैं फिर हाजिर हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “भारत ऑस्ट्रेलिया के संबंधों का सबसे बड़ा आधार है, म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट. यह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया-भारत के राजनयिक रिश्तों से विकसित नहीं हुआ है. इसकी असली वजह और ताकत हैं- आप ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हर एक भारतीय. आप उसकी असली ताकत हैं.”

भारत को फोर्स ऑफ ग्लोबल गुड कहा जा रहा है

मोदी जितनी देर तक भाषण देते रहे स्टेडियम से मोदी मोदी की आवाजें आती रहीं. इस दौरान पीएम ने कहा, आज भारत को फोर्स ऑफ ग्लोबल गुड कहा जा रहा है. आज दुनियाभर में कोई भी देश कहीं भी किसी आपदा में होता है, भारत मदद के लिए तैयार मिलता है. अभी हाल ही में जब तुर्किए में भूकंप ने तबाही मचाई, तब भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के द्वारा मदद का हाथ बढ़ाया. हम राष्ट्र को भी एक परिवार के रूप में देखते हैं और विश्व को भी एक परिवार मानते हैं.”


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के पैर छून वाले पापुआ न्यू गिनी के PM जेम्स मारापे बोले-भारत है हमारा लीडर


 

20 हजार लोगों से भरे स्टेडियम में पीएम मोदी के स्वागत में जोरदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं पीएम मोदी को लेकर ऑस्ट्रेलिया में जोश देखकर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी नरेंद्र मोदी को बॉस कहा. उन्होंने कहा, “बॉस तो प्रधानमंत्री मोदी ही हैं.”

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने मंगलवार को कहा कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं उनका रॉकस्टार जैसा स्वागत होता है.

अल्बनीज ने यहां एक कार्यक्रम में अपने ‘‘प्रिय मित्र’’ मोदी का स्वागत किया और उनकी तुलना अमेरिकी गायक ब्रूस स्प्रिंगस्टीन से की. शहर के सबसे बड़े इंडोर स्टेडियम में से एक कुडोस बैंक एरिना में 21,000 लोगों की भीड़ के सामने मोदी का स्वागत करते हुए अल्बनीज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहतर सहयोग की हिमायत की.

मोदी जब दर्शकों को संबोधित करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो अल्बनीज ने कहा कि मोदी ‘‘जहां भी जाते हैं, उनका रॉकस्टार की तरह स्वागत होता है.’’

अल्बनीज ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था और उन्हें भी वह स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है. प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं.’’

इस दौरान स्टेडियम में एकबार फिर जोरदार मोदी मोदी के जयकारे भी लगे. खुद मोदी इस दौरान हंसते और ताली बजाते हुए नजर आए.

पीएम मोदी ने कहा, “हमारी जीवनशैलियां भले ही अलग हों, लेकिन अब योगा भी हमें जोड़ता है. क्रिकेट से तो न जाने हम कब से जुड़े हैं, लेकिन अब टेनिस और फिल्में भी हमें जोड़ रही हैं. हमारे यहां खाना बनाने का तरीका भले ही अलग-अलग है. लेकिन अब मास्टरशेफ हमें जोड़ता है. हमारे यहां पर्व-त्योहार भले ही अलग हैं, लेकिन हम जुड़े हैं दिवाली की रौनक से, बैसाखी के जश्न से. हमारे यहां भाषाएं भले ही अलग बोली जाती हों, लेकिन हम जुड़े हैं, मलयालम, तमिल, तेलुगु, पंजाबी और हिंदी और भाषाएं पढ़ाने वाले इतने सारे स्कूलों से.”

उन्होंने आगे कहा, “भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है, भारत के पास संसाधनों की कमी भी नहीं है.”

आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री, जिस देश में है, वो है…इंडिया. कोरोना पैंडेमिक में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया…वो देश है- इंडिया. आज जो देश दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग लार्जेस्ट इकॉनमी है, वो देश है…इंडिया. आज जो देश दुनिया में नंबर-1 स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है, वो देश है-.इंडिया.

पीएम ने इस दौरान “ऑस्ट्रेलिया को बड़े दिलवाला बताया. उन्होंने उन्हें सच्चे और अच्छे भी कहा. इस दौरान पीएम ने ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों से कहा कि मैंने सुना है कि यहां हैरिस पार्क है जहां जयपुर स्वीस्ट्स की दुकान है जहां जलेबी, चाट खूब मिलता है..उन्होंने भारतीयों से आग्रह किया कि भारतीय स्वाद को उनके मित्र अल्बानीज को भी चखाइए..इन्हें भी वहां ले जाइए. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने सुना है कि सिडनी में लखनऊ नाम की जगह है लेकिन मुझे ये नहीं पता है कि वहां भी लखनऊ जैसी चाट मिलती है या नहीं.”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विज्ञान, आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस, सामाजिक कार्य और कला एवं संगीत जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई हस्तियों के साथ बातचीत की और उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत बनाने में योगदान देने के लिए कहा.


यह भी पढ़ें: मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात कर भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया


share & View comments