scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने एलन मस्क से बात की, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार में सहयोग पर चर्चा हुई

प्रधानमंत्री मोदी ने एलन मस्क से बात की, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार में सहयोग पर चर्चा हुई

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी प्रशासन में अच्छा-खासा प्रभाव रखने वाले दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क से शुक्रवार को बात की और प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर उनसे चर्चा की।

मोदी ने मस्क से बात करने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए बताया कि उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मस्क के व्यापारिक साम्राज्य में ‘टेस्ला’ और ‘स्पेसएक्स’ जैसी कंपनियां शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एलन मस्क से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इनमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल रहे। हमने प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।’’

मोदी ने कहा, ‘‘भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

मस्क को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन में सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता है। मस्क सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं जिसका उद्देश्य सरकारी व्यय में कटौती एवं संघीय कार्यबल को कम करना है।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments