scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशPM MODI ने कहा- राष्ट्र के लिए आंबेडकर ने जो सपने देखे थे, हम उन्हें पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं

PM MODI ने कहा- राष्ट्र के लिए आंबेडकर ने जो सपने देखे थे, हम उन्हें पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं

भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार एवं दलित आदर्श आंबेडकर का छह दिसंबर, 1956 को निधन हुआ था.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं.

भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार एवं दलित आदर्श आंबेडकर का छह दिसंबर, 1956 को निधन हुआ था.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को याद करता हूं. उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं. हमारे राष्ट्र के लिए उन्होंने जो सपने देखे थे, हम उन्हें पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं.’

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी डॉ. आंबेडकर को याद किया. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, ‘आज हम देश के निर्माण में डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद कर रहे हैं. पूरे भारत को सभी प्रकार के भेदभाव से पूरी तरह मुक्‍त करना ही उन्‍हें दी गई सच्‍ची श्रद्धांजलि होगी. ‘

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, ‘एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है.’

share & View comments