नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की वैक्सीन सभी भारतीयों तक पहुंचाने की बात कही. पीएम ने इसे हर नागरिक की कोरोना से जान बचाने की तरह प्राथमिकता बताया है. पीएम ने कहा कोरोना की वैक्सीन से जुड़ा भारत का अभियान अपने हर नागरिक के लिए एक नेशनल कमिटमेंट है.
कोविड की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ मंगलवार को एक वर्चुअल बैठक पीएम मोदी ने बात कही. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भाग लिया.
वैक्सीन को लेकर भारत के पास जैसा अनुभव है वो दुनिया के बड़े- बड़े देशों को भी नहीं है। हमारे लिए स्पीड जितनी जरूरी है उतनी ही जरूरी सेफ्टी भी है। भारत जो भी वैक्सीन अपने नागरिकों को देगा वो हर वैज्ञानिक कसौटी पर खरी होगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी https://t.co/zWSVIbuNxX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शुरू से ही एक-एक देशवासी का जीवन बचाना हमारी प्राथमिकता रही है. अब वैक्सीन आने के बाद भी हमारी प्राथमिकता होगी कि सब तक हमारी वैक्सीन पहुंचे. कोरोना की वैक्सीन से जुड़ा भारत का अभियान अपने हर नागरिक के लिए एक नेशनल कमिटमेंट है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन को लेकर भारत के पास जैसा अनुभव है वो दुनिया के बड़े-बड़े देशों को भी नहीं है. हमारे लिए स्पीड जितनी जरूरी है उतनी ही जरूरी सेफ्टी भी है. भारत जो भी वैक्सीन अपने नागरिकों को देगा वो हर वैज्ञानिक कसौटी पर खरी होगी.
उन्होंने कहा कि जहां तक वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन की बात है उसकी तैयारी भी आप सभी राज्यों के साथ मिलकर की जाएगी. वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर किसे लगाई जाएगी ये राज्यों के साथ मिलकर डिसाइड होगा. राज्यों का इस पर काम करना शुरू कर देना चाहिए. इसकी अतिरिक्त सप्लाई पर भी काम किया जाएगा.
मोदी ने कहा कि आज मृत्यु दर और रिकवरी दर में भारत दूसरे देशों के मुकाबले बहुत संभली हुई स्थिति में हैं. हम सभी के अथक प्रयासों से देश में टेस्टिंग से लेकर ट्रीटमेंट का एक बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. PM CARES फंड की ओर से ऑक्सीजन और वेंटीलेटर उपलब्ध करवाने पर भी ज़ोर है.