scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने शेरों के संरक्षण की प्रतिबद्धता दोहराई

प्रधानमंत्री मोदी ने शेरों के संरक्षण की प्रतिबद्धता दोहराई

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विश्व शेर दिवस के मौके पर शेरों के संरक्षण को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विश्व शेर दिवस पर, मैं शेरों के संरक्षण की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों की सराहना करता हूं। मैं शेरों के संरक्षण को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को भी दोहराता हूं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, गुजरात के गिर में शेरों की एक बड़ी आबादी पाई जाती है। पिछले कुछ वर्षों में उनकी संख्या में काफी वृद्धि हुई है, जो एक अच्छी खबर है।’’

भाषा पारुल शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments