scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशराहुल ने आनन-फानन में किये गए लॉकडाउन पर उठाये सवाल- कहा गरीब, मज़दूर मारे जायेंगे

राहुल ने आनन-फानन में किये गए लॉकडाउन पर उठाये सवाल- कहा गरीब, मज़दूर मारे जायेंगे

राहुल ने कहा हमारे देश में दिहाड़ी पर काम करने वाले गरीब लोगों की संख्या ज्यादा है इसलिए हम आर्थिक गतिविधियों को बंद नहीं कर सकते. पूरी तरह से आर्थिक बंदी के कारण कोविड-19 वायरस से होने वाली मृत्यु दर बढ़ जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली : कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा. उन्होंने प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि हम सभी इस संकट के समय वायरस के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम में सहयोग देने के लिए तैयार हैं.

राहुल ने कहा हमारे देश में दिहाड़ी पर काम करने वाले गरीब लोगों की संख्या ज्यादा है इसलिए हम आर्थिक गतिविधियों को बंद नहीं कर सकते. पूरी तरह से आर्थिक बंदी के कारण कोविड-19 वायरस से होने वाली मृत्यु दर बढ़ जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि बूढ़े लोग गांवों में रहते हैं. पूरी तरह से लॉकडाउन करने से वहां की आर्थिक स्थिति और ख़राब हो जाएगी और जो भी शहरो से यहां आएंगे उसकी वजह से संक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा. हमें गरीबों की मदद के लिए कुछ अच्छे कदम उठाने पड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि हमें दूसरे देशों की लॉकडाउन रणनीति से इतर कदम उठाने होंगे. भारत की परिस्थिति अलग है.

इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से छात्रों की हर तरह से मदद करने को कहा था, जो अपने घर नहीं जा सके हैं और छात्रावासों में ठहरे हुए हैं.

उन्होंने सभी आवासीय विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति और छात्रों और उनके परिवार के बीच नियमित संचार की सुविधा भी सुनिश्चित करने की मांग की थी

share & View comments