scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश'हम आपके साथ खड़े हैं, हम आपसे प्यार करते हैं'- मोदी, राहुल, शाहरुख खान समेत ने टीम इंडिया की तारीफ की

‘हम आपके साथ खड़े हैं, हम आपसे प्यार करते हैं’- मोदी, राहुल, शाहरुख खान समेत ने टीम इंडिया की तारीफ की

रविवार को खेले गए विश्व कप क्रिकेट मैच 2023 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई. लेकिन लगातार 10 मैचों में अजेय रही टीम इंडिया पर नेताओं, अभिनेताओं ने गर्व जताया है और उसके साथ खड़े होने की बात कही है.

Text Size:

नई दिल्ली : रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले 2023 विश्व कप के वनडे फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इस विश्व कप में अपने अजेय अभियान के बावजूद भारत को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद से सोशल मीडिया और तमाम मंचों से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग हार पर निराशा जाहिर करने के साथ-साथ टीम इंडिया की हौंसला अफजाई कर रहे हैं.

पीएम मोदी और विपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इस मुश्किल समय में टीम इंडिया के साथ खड़े रहने की बात कही है. राहुल गांधी ने टीम के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है.

आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार का सामना करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘हम आपके साथ आज और हमेशा खड़े हैं.’

उन्होंने अपने “उल्लेखनीय” अभियान के जरिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की.

प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया की प्रतिभा और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश को बहुत गौरव दिया है.

पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया, “प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आपने बड़ी भावना के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं.”

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ी संख्या में समर्थक इकट्ठा हुए, जो मेजबान देश को आईसीसी ट्रॉफी जीतने के अपने एक दशक के लंबे इंतजार को खत्म होते देखना चाहते थे.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया भारी पड़ा. तेज गति वाले पावरप्ले के बाद, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण ने भारत को 240 रन पर आउट कर दिया.

और ट्रैविस हेड असाधारण बल्लेबाज थे, जिन्होंने अविश्वसनीय शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को छठा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप खिताब दिला दिया.

प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया को भी विश्व कप की “शानदार” जीत पर बधाई दी.

पीएम ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप की शानदार जीत पर बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसकी परिणति शानदार जीत के रूप में हुई. आज ट्रैविस हेड को उनके उल्लेखनीय खेल के लिए बधाई.”

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बड़े आयोजन में भारत के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि टीम का लचीलापन किसी भी स्कोरबोर्ड से कहीं अधिक शानदार है.

 

ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट किया, “हार चुभती है, लेकिन हमारी टीम का लचीलापन किसी भी स्कोरबोर्ड से अधिक चमकदार है. आज, विश्व कप में, हमने धैर्य, कौशल और अटूट दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए आखिरी गेंद तक बहादुरी से लड़ाई लड़ी. हालांकि इस बार जीत हमसे दूर रही, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने शेर दिल से संघर्ष किया, यह साबित करते हुए कि सच्चे चैंपियन उभरने वाले होते हैं, चाहे परिणाम कुछ भी हो. हमें अपनी टीम की भावना और खेल कौशल पर गर्व है. यह हार कोई अंत नहीं है; यह दृढ़ता की हमारी यात्रा में एक अध्याय है. सिर ऊंचा रखें, हम आगे बढ़ें हमारा प्यार और समर्थन हमारे चैंपियंस के साथ हमेशा रहेगा.”


यह भी पढ़ें : आपके बालों के झड़ने की वजह केवल जीन्स नहीं है, वायु प्रदूषण भी आपको गंजा बना रहा है


राहुल गांधी ने कहा- टीएम इंडिया हम आपको प्यार करते हैं

विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया के प्रति प्यार जताया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मेन इन ब्लू की प्रशंसा की और कहा, “जीतें या हारें, हम आपसे हर हाल में प्यार करते हैं”

कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया, “टीम इंडिया, आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया! जीतें या हारें – हम आपको हरहाल में प्यार करते हैं और हम अगला मैच जीतेंगे.”

राहुल गांधी ने ऑस्ट्रेलिया को भी वर्ल्ड कप जीत पर उसे बधाई दी.

उन्होंने कहा, “विश्व कप में अच्छी जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “भारत ने अच्छा खेला और दिल जीता.”

उन्होंने कहा, “आपकी प्रतिभा और स्पोर्ट्समैन की भावना खेल में नजर आ रही थी. पूरे विश्व कप में आपके उल्लेखनीय प्रदर्शन पर हर भारतीय को गर्व है. हम हमेशा आपका उत्साहवर्धन करेंगे और आपकी उपलब्धियों को संजोकर रखेंगे.”

कांग्रेस नेता और क्रिकेट इतिहासकार शशि थरूर ने कहा कि “भारत निर्विवाद रूप से टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीम थी.”

2023 विश्व कप में अजेय अभियान के बावजूद, भारत को सबसे बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

‘ऐसे मौके से पीएम को दूर रहना चाहिए था’

विश्व कप फाइनल में भारत की हार के बाद बीएसपी सांसद दानिश अली ने पीएम मोदी पर तंज कसा है.

बसपा सांसद दानिश अली ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्टेडियम में अपने आने की घोषणा पहले से नहीं करनी चाहिए थी और कहा कि उन्हें ऐसे बड़े मौकों से दूर रहना चाहिए.

एक्स पर एक पोस्ट में दानिश अली ने कहा, ”हम भी जीत के करीब थे, लेकिन हमारे खिलाड़ी अत्यधिक मानसिक दबाव के कारण लक्ष्य हासिल करने से चूक गए. पीएम मोदी को भी स्टेडियम में अपने आने की घोषणा नहीं करनी चाहिए थी. यह देश के लिए बेहतर है कि वह ऐसे मौकों से दूर रहें और टीवी पर खिलाड़ियों और वैज्ञानिकों का प्रदर्शन देखें.”

शाहरुख खान ने कहा- आप हमें एक गौरवान्वित राष्ट्र बनाते हैं 

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में जिस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम ने खेला है उसकी सराहना की.

शाहरुख ने कहा कि जिस तरह से मेन इन ब्लू ने इस पूरे टूर्नामेंट में खेला है वह सम्मान की बात है और उन्होंने बहुत अच्छा जज्बा और दृढ़ता दिखाई है.

शाहरुख ने एक्स पर लिखा, “जिस तरह से भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में खेला वह सम्मान की बात है और उन्होंने बहुत अच्छा जज्बा और दृढ़ता दिखाई. यह एक खेल है और हमेशा एक या दो दिन बुरे होते हैं. दुर्भाग्य से यह आज हुआ.” ..लेकिन क्रिकेट की हमारी खेल विरासत पर हमें इतना गौरवान्वित करने के लिए टीम इंडिया को धन्यवाद…आप पूरे भारत में बहुत खुशी लाते हैं. आपको प्यार और सम्मान. आप हमें एक गौरवान्वित राष्ट्र बनाते हैं.”

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण की प्रतिक्रिया

‘दीपवीर’ के नाम से मशहूर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की हार पर प्रतिक्रिया दी है.

इंस्टाग्राम पर रणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “कुछ उतार-चढ़ाव. कुछ अच्छे दिन, कुछ बुरे दिन. कुछ जीत, कुछ हार. यही खेल है. यही जिंदगी है. हम सभी निराश हैं, लेकिन आइए अपने लड़कों की सराहना करें, जिन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया.”

दूसरी ओर, दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम पर राष्ट्रीय ध्वज की एक तस्वीर साझा की. यह जोड़ी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए चीयर करते हुए देखी गईं.

रोहित शर्मा ने मानी हार, कहा- हम 20-30 रन से पीछे रह गए

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की 7 विकेट से हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम 20 से 30 रन से पीछे रह गई.

रोहित ने मैच के बाद की प्रजेंटेशन में कहा, “मेरा कहना है कि, परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहा और हम जानते हैं कि हम उस दिन अच्छे नहीं थे. लेकिन टीम पर गर्व है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. ईमानदारी से कहूं तो 20-30 रन और होते तो अच्छे होते. केएल और विराट की बल्लेबाजी के दौरान, हम 270-280 रन की उम्मीद कर रहे थे; हालांकि, हम विकेट खोते रहे. ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोने के बाद एक बड़ी साझेदारी की. बोर्ड पर 240 रन होने की वजह से, हम शुरुआती विकेट चाहते थे लेकिन श्रेय ट्रैविस हेड और मार्नस को जाता है. उन्होंने हमें खेल से पूरी तरह से बाहर कर दिया और मुझे लगा कि दिन में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट बेहतर है. मेरा मतलब है, हम जानते थे कि दिन में बल्लेबाजी करना बेहतर होगा लेकिन मैं इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहता. हम काफी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके, और उस बड़ी साझेदारी को बनाने के लिए मध्यक्रम में उन दो (ट्रेविस हेड-मार्नस लाबुशेन) लोगों को श्रेय जाता है.”

कोच द्रविड़ बोले- रोहित एक असाधारण लीडर रहे

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता दिखाने और पूरे आईसीसी विश्व कप 2023 टूर्नामेंट में उदाहरण पेश कर समर्पण को दिखाने के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा की सराहना की.

रोहित को उनके आक्रामक बल्लेबाजी अप्रोच के लिए हर तरफ से प्रशंसा मिली, जिससे भारत को खेल की शुरुआत में और पूरे टूर्नामेंट में टोन सेट करने में मदद मिली.

द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हां, मुझे लगता है कि वह एक असाधारण लीडर रहे. आप जानते हैं, रोहित ने वास्तव में इस टीम का शानदार नेतृत्व किया. मुझे लगता है कि उन्हें निश्चित रूप से ड्रेसिंग रूम मिल गया है. मुझे लगता है कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपना बहुत सारा समय और ऊर्जा लड़कों को दी है. वह हमेशा हमारी किसी भी बातचीत, बैठक के लिए उपलब्ध रहते हैं. कभी-कभी बहुत सारी योजनाएं बनाई जाती हैं, बहुत सारी रणनीति बनाई जाती है. वह हमेशा उन चीजों के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं. उन्होंने अपना बहुत सारा निजी समय, ऊर्जा इस अभियान में लगाया. और उनकी बल्लेबाजी भी, मुझे लगा कि यह शानदार थी, जिस तरह कि उन्होंने हमारे लिए माहौल तैयार किया.”

उन्होंने कहा, “हम जानते थे कि हम एक निश्चित तरीके से खेलना चाहते थे. हम क्रिकेट का एक सकारात्मक आक्रामक ब्रांड खेलना चाहते थे. और वह ऐसा करने के लिए बहुत प्रतिबद्ध थे. और वह उदाहरण के साथ नेतृत्व करना चाहते थे. और मैंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सही सोचा, वह ऐसा करने में काफी शानदार रहे. और हां, मैं एक व्यक्ति और एक लीडर के तौर पर उनके बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता.”

द्रविड़ ने खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति भी जतई और विश्व कप फाइनल तक पहुंचने के लिए उनके बलिदान और प्रयासों पर खास जोर दिया.

द्रविड़ ने कहा, “लड़के निराश हैं. ऐसा नहीं है, हां, उस ड्रेसिंग रूम में बहुत सारी भावनाएं नजर आ रही थीं. एक कोच के रूप में इसे देखना कठिन था, क्योंकि मुझे पता है कि इन लोगों ने कितनी मेहनत की है, उन्होंने क्या किया है, उन्होंने जो बलिदान दिया है. इसलिए, यह कठिन है. मेरा मतलब है, एक कोच के रूप में इसे देखना कठिन है, क्योंकि आप इन लड़कों को निजी तौर से जानते हैं. आपको उनके द्वारा किए गए प्रयास, हमारे द्वारा की गई कड़ी मेहनत देखने को मिलती है, पिछले महीने में हमने जिस तरह का क्रिकेट खेला है. लेकिन हां, पर यह खेल है.”

भारत के कोच ने कहा, “ऐसा होता है. ऐसा हो सकता है. और उस दिन की बेहतर टीम जीत गई. और मुझे यकीन है कि कल सुबह सूरज निकलेगा. हम इससे सीखेंगे. हम विचार करेंगे. और हम आगे बढ़ेंगे. जैसा कि हर कोई करेगा. मेरा मतलब है, एक खिलाड़ी के रूप में आप यही करते हैं. खेल में आपकी कुछ महान उपलब्धियां हैं, और खेल में कुछ कमियां भी हैं. और आप आगे बढ़ते रहते हैं. आप रुकते नहीं हैं. क्योंकि यदि आप खुद को दांव पर नहीं लगाते हैं, आप खुद को इस तरह के खेलों में नहीं ले जाते हैं, आप महान ऊंचाइयों का अनुभव नहीं करते. और न ही बहुत कमतर होने का अनुभव करते हैं. और यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप सीखते नहीं हैं.”


यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी अमरोहा के युवा क्रिकेटरों की नई उम्मीद हैं, और सरकार भी जमीन, पैसा लेकर मदद को तैयार है


 

share & View comments