scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशपुरी में दूसरी बार बिना श्रद्धालुओं के निकलेगी रथ यात्रा, राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

पुरी में दूसरी बार बिना श्रद्धालुओं के निकलेगी रथ यात्रा, राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रशासन ने श्री जगन्नाथ मंदिर से श्री गुंडिचा मंदिर के बीच तीन किलोमीटर लंबे ग्रांड रोड पर प्रतिबंध लागू किया है जहां चिकित्सा आपातकाल के अलावा अन्य सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी.

Text Size:

पुरीः पुरी में लगातार दूसरी बार बिना श्रद्धालुओं की उपस्थिति के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने रविवार रात आठ बजे से दो दिन के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया. पवित्र रथों को सोमवार अपराह्न तीन बजे रवाना किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

प्रशासन ने श्री जगन्नाथ मंदिर से श्री गुंडिचा मंदिर के बीच तीन किलोमीटर लंबे ग्रांड रोड पर प्रतिबंध लागू किया है जहां चिकित्सा आपातकाल के अलावा अन्य सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी.

उत्तरी रेंज के आईजीपी नरसिम्हा भोल ने बताया कि ‘रथ यात्रा के मद्देनजर 11 जुलाई को रात 8 बजे से 13 जुलाई रात 8 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. अलग अलग जगहों पर 65 दस्तों की तैनाती की गई है. श्रद्धालुओं को रथ यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं है.’

कोविड महामारी के वर्तमान हालात के मद्देनजर इस वार्षिक धार्मिक आयोजन के सहज संचालन के लिए कम से कम 65 दस्तों की तैनाती की गई है. प्रत्येक दस्ते में 30 जवान शामिल हैं.

पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि वे कर्फ्यू की अवधि के दौरान रविवार आठ बजे से मंगलवार रात आठ बजे तक घरों से नहीं निकलें और ग्रांड रोड पर भीड़ एकत्र नहीं करें.

उन्होंने कहा कि लोग अपने टीवी पर इस उत्सव का आनंद ले सकते हैं और सरकार ने इस बाबत प्रबंध किए हैं.

इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम मोदी ने बधाई दी.

पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई. हम भगवान जगन्नाथ को प्रणाम करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनके आशीर्वाद से सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और संपन्नता आएगी.’

जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने कहा कि रथ यात्रा की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों का टेस्ट हो गया है. जो लोग टेस्टिंग में निगेटिव पाए गए हैं उन्हीं को इसमें शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.


यह भी पढ़ेंः SC ने पुरी के अलावा विभिन्न स्थानों पर ‘रथ यात्रा’ निकालने की अनुमति मांगने वाली याचिकाएं खारिज की


 

share & View comments