scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकुंभ के शानदार आयोजन की तारीफ के साथ पीएम ने सफाईकर्मियों को दान किए 21 लाख

कुंभ के शानदार आयोजन की तारीफ के साथ पीएम ने सफाईकर्मियों को दान किए 21 लाख

पीएम मोदी ने कुंभ 2019 के 'शानदार' आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई दी और कहा कि इसने संस्कृति व आध्यात्मिकता को बेहतरीन तरीके से पेश किया.

Text Size:

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ 2019 के ‘शानदार’ आयोजन के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश को बधाई दी और कहा कि इसने संस्कृति और आध्यात्मिकता को बेहतरीन तरीके से दर्शाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश, खासकर प्रयागराज के लोगों को बधाई.’ इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों को 21 लाख रुपये अपने निजी बचत से दान किया.

उनकी टिप्पणी 50 दिवसीय धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कुंभ मेले के समापन होने के एक दिन बाद आई है. प्रयागराज कुंभ के बारे में उन्होंने कहा, ‘इस कुंभ ने हमारी संस्कृति, आध्यात्मिकता को शानदार तरीके से दर्शाया और इसे आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा.’


यह भी पढ़ेंः जानें कौन हैं वो पांच सफाई कर्मचारी जिनके मोदी ने पैर धोये, क्या हैं इसके मायने


पीएम ने एक ही स्थान पर ढेर सारे लोगों की भीड़ को अच्छे से संभालने के मामले में प्रौद्योगिकी के उपयोग की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘सबसे अधिक संख्या में लोगों द्वारा सफाई करने का रिकॉर्ड कायम किया गया. परिवहन और कला के क्षेत्र में भी रिकॉर्ड बनाए गए. कुंभ के व्यवस्थित रूप से आयोजन में प्रौद्योगिकी का उपयोग सराहनीय था.’

आधिकारिक तौर पर मंगलवार शाम को कुंभ-2019 का समापन हो गया. राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ समापन समारोह में मौजूद रहे.

गौरतलब है कि इससे पहले कुंभ स्नान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सफाई कर्मचारियों के पैर धोने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. अपने प्रयागराज दौरे के दौरान पीएम मोदी ने बांदा के रहने वाली चौबी, कोरबा की रहने वाली ज्योति, संबल के रहने वाले होरीलाल, बांदा के रहने वाले प्यारेलाल और कौशांबी के रहने वाले नरेश कुमार के पैर धोये थे.

share & View comments