scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशजानें कौन हैं वो पांच सफाई कर्मचारी जिनके मोदी ने पैर धोये, क्या हैं इसके मायने

जानें कौन हैं वो पांच सफाई कर्मचारी जिनके मोदी ने पैर धोये, क्या हैं इसके मायने

प्रयागराज दौरे पर पीएम मोदी ने बांदा की रहने वाली चौबी, कोरबा की ज्योति, संबल के होरीलाल, बांदा के प्यारेलाल और कौशांबी के रहने वाले नरेश कुमार के पैर धोये.

Text Size:

लखनऊ: कुंभ स्नान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सफाई कर्मचारियों के पैर धोने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. अपने प्रयागराज दौरे के दौरान पीएम मोदी ने बांदा के रहने वाली चौबी, कोरबा की रहने वाली ज्योति, संबल के रहने वाले होरीलाल, बांदा के रहने वाले प्यारेलाल और कौशांबी के रहने वाले नरेश कुमार के पैर धोये.

कुछ देर पहले ही तय हुआ था कार्यक्रम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये कार्यक्रम पीएम मोदी के दौरे से कुछ देर पहले ही तय हुआ था. कुछ घंटे पहले तक किसी को नहीं पता था कि देश के पीएम पांच सफाईकर्मियों के पैर धुलकर चरण वंदन करेंगे. उन्होंने न सिर्फ सफाईकर्मियों के पैरों को धुला और उनके सफाई के प्रति कृतज्ञता जाहिर की और उन्हें सम्मानित भी किया.

रात 11 बजे बुलाया गया था कार्यालय

कुंभ से जुड़े आयोजकों ने बताया कि पीएम को रविवार को आना था और शनिवार रात को तकरीबन 11 बजे 40 सफाईकर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय बुलाया गया था. ये सफाई कर्मी कुंभ में ही तैनात हैं. सेक्टर तीन की सफाई का जिम्मा इन पर है. इनका पीएमओ से आए कुछ लोगों ने इंटरव्यू लिया. इनमें से कुछ को मंच पर सम्मानित करने के लिए चुना गया. पीएम के सामने कैसे बोलना-बैठना है, इसके लिए उनकी खास तैयारी कराई गई थी. उन्हें बताया गया था कि पीएम के सवालों का क्या जवाब देना है, उनके सामने कैसे बोलना है.

हैरान रह गए सब

रविवार शाम को जब पीएम मोदी सेक्टर एक स्थित गंगा पंडाल पहुंचे तो उन्होंने अचानक सफाईकर्मियों का परम सम्मान किया. इस देखकर कई बीजेपी नेता भी हैरान रह गए. उन्हें भी पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी. खुद प्यारेलाल और नरेश का कहना था कि कभी सपने में ऐसा नही सोचा था. पीएम ने हमसे कुछ सवाल पूछे और हमारा सम्मान किया. उन्होंने कहा कि आपकी वजह से ही कुंभ की पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ये हैं पांच सफाई कर्मचारी

प्यारेलाल- बांदा

चौबी देवी- बबेरू, बांदा

ज्योति- कोरबा, छत्तीसगढ़

होरीलाल- संभल

नरेश कुमार- कौशांबी

प्रयागराज में मीडिया से बातचीत में कौशांबी के रहने वाले नरेश कुमार को इस बात पर यकीन ही नहीं है कि पीएम मोदी ने उनके पैर धोये हैं. नरेश ने कहा कि उसे लगा जैसा वह सपना देख रहे हैं. वह ये दिन कभी नहीं भूलेंगे. वहीं कोरबा की रहने वाली ज्योति ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके समाज के लोगों और महिलाओं को इज्जत देकर उनका मान बढ़ाया है. बांदा के रहने वाले प्यारेलाल ने बताया कि पीएम के इस कदम से उनके समाज के बीच एक अच्छा संदेश जायेगा. वहीं चौबी देवी का कहना है कि अब भी सब कुछ सपने जैसा लग रहा है. वह अपने गांव व रिश्तेदारों में सबको बताएंगी.

पीएम ने खेला ‘दलित कार्ड’

पीएम के पांव पखारने वाले वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. विपक्षी दल इसको लेकर निशाना भी साध रहे हैं.

जानकारों का कहना है कि कहीं न कहीं कुंभ में सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर पीएम मोदी ने मिशन 2019 के लिए पार्टी की एक चुनावी पिच भी तैयार कर गए हैं. भाजपाई भी पीएम के इस मास्टरस्ट्रोक से गदगद दिखे.

पार्टी के तमाम नेता इसे कृष्ण सुदामा और रामायण के केवट प्रसंग से जोड़ रहे हैं.

पैर धोने के बाद पीएम मोदी ने जिस तरह सफाईकर्मियों की तारीफ की और उसे नहीं भूलना वाला पल बताया उससे दलित पॉलिटिक्स के मुद्दे को फिर हवा मिल गई है. इसे सपा-बसपा गठबंधन में सेंध लगाने के लिए बीजेपी का नया प्लान भी बताया जा रहा है.

share & View comments