scorecardresearch
Sunday, 27 July, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर जवानों के योगदान की सराहना की

प्रधानमंत्री मोदी ने सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर जवानों के योगदान की सराहना की

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थापना दिवस पर बल के कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में कर्तव्य के निर्वहन, साहस और दृढ़ प्रतिबद्धता के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है।

इस बल की स्थापना आज ही के दिन 1939 में ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव्स पुलिस’ के रूप में हुई थी और आजादी के बाद इसका नाम बदल दिया गया। यह देश का सबसे बड़ा केंद्रीय पुलिस बल है और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘सीआरपीएफ के सभी कर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। इस बल ने हमारी सुरक्षा व्यवस्था में, विशेष रूप से आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘सीआरपीएफ के जवानों ने सबसे कठिन परिस्थितियों में अपने कर्तव्य के निर्वहन, साहस और दृढ़ प्रतिबद्धता से अपनी पहचान बनाई है। मानवीय चुनौतियों पर विजय पाने में भी उनका योगदान सराहनीय है।’’

भाषा सिम्मी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments