scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दार्शनिक एवं विचारक स्वामी विवेकानंद की 123वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं स्वामी विवेकानंद जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं। उनके विचार और उनका दृष्टिकोण हमारे समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने हमारे इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को लेकर गर्व एवं आत्मविश्वास की भावना जगाई। उन्होंने सेवा और करुणा के मार्ग पर चलने पर भी जोर दिया।’’

रामकृष्ण मिशन के संस्थापक, आध्यात्मिक नेता, दार्शनिक एवं विचारक स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था और चार जुलाई 1902 को उनका निधन हो गया था।

उन्हें 1893 में अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में अपने अविस्मरणीय संबोधन के लिए याद किया जाता है जहां उन्होंने भारत की संस्कृति और परंपरा को मजबूती के साथ दुनिया के सामने पेश किया था।

उनका आध्यात्मिक और दार्शनिक कार्य कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। मोदी अक्सर उन्हें अपनी प्रेरणा बताते हैं।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments