नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध तमिल लेखक अजह वलियप्पा को सोमवार को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अपर्ति की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह आज के दौर में भी कई लोगों को प्रेरित करते हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं थिरू अजहा वलियप्पा को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्हें न केवल उनके उत्कृष्ट लेखन व कविताओं के लिए बल्कि बच्चों के बीच इतिहास, संस्कृति तथा साहित्य को लोकप्रिय बनाने के उनके प्रयासों के लिए भी याद किया जाता है। उनके कार्य आज के दौर में भी कई लोगों को प्रेरित करते हैं।’’
भाषा निहारिका नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.