नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12वीं सदी के प्रतिष्ठित समाज सुधारक, दार्शनिक एवं प्रशासक बसव को उनकी जयंती पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बसव जयंती के पावन अवसर पर हम जगद्गुरु बसवेश्वर के गहन ज्ञान को याद करते हैं। समाज के लिए उनका दृष्टिकोण और हाशिए पर पड़े लोगों के उत्थान के लिए उनके अथक प्रयास हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।’’
प्रधानमंत्री ने अक्षय तृतीया के अवसर पर भी लोगों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह ‘विकसित भारत’ के निर्माण के संकल्प को नयी ताकत प्रदान करे।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.