( दि6 दूसरे पैरा में आवश्यक सुधार के साथ रिपीट )
नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आध्यात्मिक संत रामकृष्ण परमहंस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामकृष्ण परमहंस का जन्म 18 फरवरी, 1836 को कोलकाता से कुछ मील दूर कमरपुकुर नामक छोटे से गांव में एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके शिष्य स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी जो आज भी सक्रिय है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सभी देशवासियों की ओर से स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।’
भाषा ब्रजेन्द्र सुरभि मनीषा
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.