scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने मोरारजी देसाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने मोरारजी देसाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरारजी देसाई की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत को समृद्ध बनाने के लिए कई प्रयास किए।

उस समय बम्बई का हिस्सा रहे और अब गुजरात में शामिल वलसाड में 1896 में जन्मे देसाई देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जो कांग्रेस पार्टी के सदस्य नहीं थे।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्र निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनका बहुत सम्मान किया जाता है। उन्होंने भारत को अधिक समृद्ध बनाने के लिए कई प्रयास किए। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में हमेशा ईमानदारी पर जोर दिया।’’

भाषा सिम्मी निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments