नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सिख गुरु तेग बहादुर को उनके ‘शहीदी दिवस’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वर्ष 1621 में जन्मे नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर 1675 में दिल्ली में शहीद हो गए थे।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर हम न्याय, समानता और मानवता की रक्षा के मूल्यों के लिए अद्वितीय साहस और बलिदान को याद करते हैं। उनकी शिक्षा हमें विपरीत परिस्थितियों का सामना करने और निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित करती है। एकता और भाईचारे का उनका संदेश भी हमें बहुत प्रेरित करता है।’’
मोदी ने सिख गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए पंजाबी भाषा में एक पोस्ट भी साझा किया।
तत्कालीन मुगल शासक चाहते थे कि गुरु तेग बहादुर इस्लाम स्वीकार कर लें लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। गुरु तेग बहादुर के त्याग और बलिदान के लिए उन्हें ‘हिंद दी चादर’ कहा जाता है। जिस जगह पर गुरु तेग बहादुर की शहादत हुई थी, दिल्ली में उसी स्थान पर शीशगंज गुरुद्वारा स्थित है।
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.