scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।’

राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। उनकी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। राजीव गांधी 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे। यह आखिरी बार था, जब कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत मिला था। वह भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। साल 1991 में उग्रवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी।

भाषा

ब्रजेन्द्र पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments