scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रशेखर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रशेखर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और एक अनुकरणीय नेता के तौर पर उनकी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जमीनी स्तर से उठकर देश की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”उन्हें गरीबों और वंचितों की सेवा करने के लिए याद किया जाता है। वह आपातकाल का विरोध करने और हमारे लोकतांत्रिक आदर्शों की रक्षा करने में भी सबसे आगे थे।”

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का जन्म 1927 में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था। वह एक समाजवादी नेता थे जिन्होंने कुछ समय के लिए अल्पमत सरकार का नेतृत्व किया था।

उनके बेटे नीरज शेखर भाजपा सांसद हैं और वह इस बार बलिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments