scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशपीएम मोदी बोले- तबाह हो रही अर्थव्यवस्था को संभाला, बना रहे हैं आधुनिक और पारदर्शी

पीएम मोदी बोले- तबाह हो रही अर्थव्यवस्था को संभाला, बना रहे हैं आधुनिक और पारदर्शी

प्रधानमंत्री ने एसोचैम के कार्यक्रम में अर्थव्यवस्था के लिए अपनी सरकार के उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कॉर्पोरेट जगत को भरोसा दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने की बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार इसे आधुनिक और पारदर्शी बना रही है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच-छह साल पहले त्रासदी की ओर बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था को उनकी सरकार ने ठीक किया है. वह शुक्रवार को एसोचैम के कार्यक्रम में बोल रहे थे.

पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने राजकोषीय स्थिति को नियंत्रित किया है. उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय अर्थव्यवस्था को आधुनिक और औपचारिक बनाना चाहते हैं.’

कॉरपोरेट कर की दरों में हुई हालिया कटौती पीएम ने कहा इसने इसे कंपनियों के लिये सर्वकालिक निचले स्तर पर ला दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि श्रमिकों का भी ध्यान रखा जाना चाहिये.

उन्होंने अपनी सरकार को सभी के लिए बेहतर बताते हुए कहा कि भारत में ऐसी सरकार है जो किसानों, मजदूरों और कॉरपोरेट जगत की बातें सुनती है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम कर प्रणाली को पारदर्शी, प्रभावी तथा जवाबदेह बनाने के लिये ऐसी व्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं जिसमें आकलन के दौरान करदाताओं और कर अधिकारियों को एक-दूसरे के बारे में पता नहीं चलेगा.’

उन्होंने कहा कि कंपनी अधिनियम के तहत आपराधिक कार्रवाई को समाप्त करने, कच्चे माल पर तैयार सामानों से अधिक आयात शुल्क की व्यवस्था हटाने पर सरकार काम कर रही है.

पीएम ने कहा बंद हुईं कंपनियों की बात करते हुए कहा कि घोटाले के कारण ही सभी कंपनियां बंद नहीं हुईं. असफलता को अपराध नहीं मान सकते. उद्योग जगत को भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि सही व्यावसायिक निर्णयों पर अनुचित कार्रवाई नहीं की जाएगी.

कंपनी अधिनियम के तहत प्रावधानों को आपराधिक कार्रवाई से मुक्त करने का काम जारी: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के कारोबार के अनुकूल रवैये का शुक्रवार को जिक्र करते हुए कहा कि देश में कारोबार को सुगम बनाने के लिये कंपनी अधिनियम के प्रावधानों को आपराधिक कार्रवाई से मुक्त करने पर काम किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कंपनी पंजीकृत करने में पहले कई महीनों का समय लगता था, जिसे अब घटाकर महज कुछ घंटे पर ले आया गया है. बेहतर बुनियादी संरचना ने हवाईअड्डों और बंदरगाहों पर कानूनी प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम किया है.

उन्होंने कहा कि व्यापार एवं उद्योग जगत के सुझावों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में गतिशील परिवर्तन लाये गये हैं. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में कारोबार सुगमता की दिशा में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 देशों में भारत भी एक है.

मोदी ने कहा कि महज तीन साल में हम कारोबार सुगमता सूचकांक में 142वें स्थान से छलांग लगाकर 63वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

मोदी ने कहा कि कंपनी अधिनियम के कई प्रावधानों को आपराधिक कार्रवाई से मुक्त कर दिया गया है तथा अभी और प्रावधानों को आपराधिक कार्रवाई से मुक्त करने पर काम जारी है.

share & View comments