scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशAP के नेल्लोर में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को PM Modi, नायडू, CM का आर्थिक मदद का ऐलान

AP के नेल्लोर में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को PM Modi, नायडू, CM का आर्थिक मदद का ऐलान

घटना के बाद, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Text Size:

नई दिल्ली/नेल्लोर (आंध्र प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में तेलगू देशम पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई के दौरान भगदड़ में मारे गए प्रत्येक परिजन को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहर दुख जताया है मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को आंध्र के नेल्लोर में तेलगू देशम पार्ट के नेता चंद्रबाबू नायडू सार्वजनिक सभा में भगदड़ में मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर शोक जताया.

पीएम मोदी ने मारे गए वर्कर्स के प्रत्येक परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है और घायलों को 50-50 हजार.

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट किया गया है, ‘नेल्लोर, एपी में एक सार्वजनिक बैठक में दुर्घटना से पीड़ित, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना. PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’

वहीं चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर कहा, ‘यह दुखद घटना है. मैं बहुत दुखी हूंं.

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के कंदुकुरु में बुधवार को पार्टी नेता एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा आयोजित एक जनसभा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई के बाद भगदड़ में तेलुगु देशम पार्टी के सात कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने कहा, ‘7 लोगों ने अपनी जान गवाई है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’

घटना के बाद, नायडू ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

नायडू ने यह भी कहा कि घटना में मारे गए लोगों के बच्चों को एनटीआर ट्रस्ट शिक्षण संस्थानों में पढ़ाया जाएगा.

मीडिया से बात करते हुए नायडू ने कहा, ‘यह दुखद घटना है. मैं इसको लेकर बहुत दुखी हूं.’

इस बीच नेल्लोर के एसपी विजय राव ने कहा कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

राव ने कहा, ‘हम मामले की सभी एंगल से जांच कर रहे हैं. जल्द ही हम असल वजह का पता लगा लेंगे. यह लगता है बड़ी भीड़ की वजह से घटित हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच शुरू करेंगे.’

वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी इस भगदड़ को लेकर हैरानी जताई है.

आधिकारिक दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी में आए मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

उन्होंने अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहायता देने का निर्देश दिया है.


यह भी पढ़ें: ‘सेवाओं’ पर हाईकोर्ट का फैसला – यह सुप्रीम कोर्ट में लंबित LG बनाम दिल्ली सरकार केस से कैसे अलग है


 

share & View comments