scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपीएम मोदी ने मौलाना कल्बे सादिक के निधन पर जताया दुख, सामाजिक सद्भावना, भाईचारे के लिए उनके काम की तारीफ की

पीएम मोदी ने मौलाना कल्बे सादिक के निधन पर जताया दुख, सामाजिक सद्भावना, भाईचारे के लिए उनके काम की तारीफ की

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं जाने-माने शिया धर्मगुरु सादिक का मंगलवार देर रात लखनऊ में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि सामाजिक सद्भावना और भाईचारे के लिए उन्होंने उल्लेखनीय प्रयास किया.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं जाने-माने शिया धर्मगुरु सादिक का मंगलवार देर रात लखनऊ में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे मौलाना कल्बे सादिक के निधन से अत्यंत दुख हुआ. उन्होंने सामाजिक सद्भावना और भाईचारे के लिए उल्लेखनीय प्रयास किया. उनके परिजनों और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

कैंसर, गंभीर निमोनिया और संक्रमण से पीड़ित मौलाना सादिक पिछले करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें पिछले मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.

मौलाना कल्बे सादिक दुनिया भर में अपनी उदारवादी छवि के लिए जाने जाते थे.

share & View comments