नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ‘एनएक्सटी कॉन्क्लेव’ में राजनीति और शिक्षा जगत सहित विभिन्न क्षेत्रों की कई जानी-मानी वैश्विक हस्तियों से मुलाकात की और उनके साथ विचार साझा किए।
बैठकों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में संबंधित क्षेत्रों में इन हस्तियों के योगदान की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘‘अपने अच्छे मित्र और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई। वह हमेशा से भारत के मित्र रहे हैं। हम सभी ने उन्हें उनकी वर्तमान यात्रा के दौरान मोटे अनाज का आनंद लेते देखा है।’’
मोदी ने श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और कहा कि वह हमेशा विक्रमसिंघे के साथ बातचीत के लिए उत्सुक रहते हैं और विभिन्न मुद्दों पर उनके दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हैं।
मोदी ने जिन लोगों से मुलाकात की, उनमें कार्लोस मोंटेस और जोनाथन फ्लेमिंग भी शामिल थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोंटेस ने सामाजिक नवाचारों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उन्होंने डिजिटल प्रौद्योगिकी, फिनटेक आदि में भारत की प्रगति की सराहना की है।
‘एमआईटी स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट’ से जुड़े फ्लेमिंग ने सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य किया है।
मोदी ने एन. लिबर्ट से मुलाकात के बाद कहा कि पार्किंसन रोग के इलाज में लिबर्ट का योगदान सराहनीय है और इससे आने वाले समय में कई लोगों के लिए बेहतर गुणवत्तापूर्ण जीवन सुनिश्चित होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो, रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग आर्टेमियेव, नवाचार विशेषज्ञ एलेक रॉस, प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी ब्रायन ग्रीन और अंतरराष्ट्रीय संबंधों एवं भू-राजनीति के विशेषज्ञ वेसलिन पोपोवस्की से भी मुलाकात की।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.