scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की

Text Size:

वाराणसी (उप्र), तीन मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटे उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के छात्रों के एक समूह से बृहस्पतिवार को मुलाकात की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यूक्रेन से लौटे छात्रों ने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए।

प्रधानमंत्री इस वक्त उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान के लिए वाराणसी में हैं।

सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों, जिनमें ज्यादातर छात्र हैं, को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू किया है। सरकार ने इस काम के लिए अपने चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में ‘विशेष दूत’ के रूप में भेजा है जो वहां से भारतीय नागरिकों की वापसी के अभियान में समन्वय कर रहे हैं।

भाषा सलीम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments