नई दिल्ली: पीएम मोदी आज कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे पर हैं. अपनी वेशभूषा के लिए जाने जाने वाले पीएम मोदी दौरे पर जाने से पहले हंटर लुक में नजर आए. उन्होंने कार्गो स्टाइल की शर्ट और एक हैट पहनी थी.
काले जूते और हाथ में दूरबीन लिए पीएम मोदी रिजर्व का दौरा करते दिखे. पीएम प्रिंटेड टी शर्ट के साथ खाकी रंग का पैंट पहना हुआ था.
इससे पहले भी कई मौकों पर पीएम मोदी मौके और जगह के हिसाब से परिधान पहले दिखाई दिए हैं. 2018 के दिसंबर महीने में दक्षिण भारत का दौरा किया तब उन्होंने वहां का पारंपरिक परिधान मुड्डू पहना था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में रविवार सुबह जंगल ‘सफारी’ का लुफ्त उठाया. वह ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में चामराजनगर पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री का ‘फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ’ और संरक्षण गतिविधियों में शामिल स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है.
बांदीपुर बाघ अभयारण्य आंशिक रूप से चामराजनगर जिले के गुंदलुपेट तालुक में और आंशिक रूप से मैसूरु जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तालुक में स्थित है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार सुबह ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांदीपुर और मुदुमलाई बाघ अभयारण्य जाते हुए.”
Some more glimpses from the Bandipur Tiger Reserve. pic.twitter.com/uL7Aujsx9t
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
ट्वीट के साथ पीएमओ ने मोदी की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह ‘सफारी’ के कपड़े पहने हुए और हैट लगाए हुए नजर आ रहे हैं.
राज्य के वन विभाग के मुताबिक, 19 फरवरी 1941 को एक सरकारी अधिसूचना के तहत स्थापित तत्कालीन वेणुगोपाल वन्यजीव उद्यान के वन क्षेत्र के अधिकांश हिस्से को लेकर एक राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया था.
विभाग के अनुसार, 1985 में इस राष्ट्रीय उद्यान का विस्तार किया गया, जिससे इसका क्षेत्र फल बढ़कर 874 वर्ग किलोमीटर हो गया और इसका नाम बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान रख दिया गया.
1973 में बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान को ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के तहत लाया गया. इसके बाद, कुछ निकटवर्ती आरक्षित वन क्षेत्रों को अभयारण्य में मिलाया गया. मौजूदा समय में बांदीपुरा बाघ अभयारण्य 912.04 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है.
यह भी पढ़ेंः UP में MLC पद के BJP के 6 नॉमिनेशन, नृपेंद्र मिश्रा के बेटे, AMU के कुलपति का नाम भी सूची में शामिल