scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बीसी' और 'एडी' की नई परिभाषा बताई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बीसी’ और ‘एडी’ की नई परिभाषा बताई

बीसी की व्याख्या होती है 'बिफोर कांग्रेस'. यानी कांग्रेस के आने से पहले कुछ नहीं था. और एडी का मतलब होता है 'आफ्टर डायनेस्टी.' मतलब कि जो कुछ भी हुआ उसके आने के बाद हुआ.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए कांग्रेस को जमकर कोसा. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए की. मोदी ने कहा कि हमने साढ़े चार साल में एक पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई है.

मोदी ने कहा, मैं अभी भाषण सुन रहा था. विपक्ष के नेता 1947 से 2014 तक किए गए कार्यों का गुणगान कर रहे थे. मैं आपको ‘बीसी’ की व्याख्या बता रहा हूं. बीसी की व्याख्या होती है ‘बिफोर कांग्रेस’. यानी कांग्रेस के आने से पहले कुछ नहीं था. और एडी का मतलब होता है ‘आफ्टर डायनेस्टी.’ मतलब कि जो कुछ भी हुआ उसके आने के बाद ही हुआ.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और विपक्ष को स्वस्थ राजनीति की शुभकामनाएं देते हुए न्यू इंडिया की परिभाषा बताई. मोदी ने कहा, ‘मैं करोड़ों युवाओं का अभिनंदन करता हूं जो इस लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट देने जा रहे हैं. मोदी ने आशा जताई कि नई पीढ़ी राष्ट्र को दिशा देने में नई भूमिका निभाएगी.’

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को जमकर कोसा. मोदी ने कहा कि आप देखिए पिछले 55 साल में क्या हुआ और पिछले 55 महीने में क्या हुआ है. आप ये देखिए साढ़े चार साल पहले क्या होता था और आज क्या हो रहा है. साढ़े चार साल पहले पूरे विश्व में भारत अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर था, लेकिन अब वो 6वें नंबर पर पहुंच चुका है. मोदी ने कहा कि नीतियों की आलोचना करना अच्छी बात है, लेकिन हम मोदी और बीजेपी की आलोचना करते-करते देश की बुराई करने लगते हैं, ये गलत है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपने लंदन में जाकर झूठी प्रेस कांफ्रेंस किया. देश की बेज्जती कराई. आपको शर्म आनी चाहिए. ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि मोदी संस्थानों को बर्बाद कर रहा है, लेकिन एक कहावत है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.

मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को बड़ी पीड़ा है कि गरीबी से उठा हुआ एक इंसान इतनी बड़ी सल्तनत को चुनौती दे दी, ये बात उनके दिमाग से जाती नहीं है. मोदी ने अपनी योजनाओं का गुणगान करते हुए कहा कि 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बने. और जो लोग कहते हैं कि ये सरकार अमीरों की है उन्हें मैं बता देता हूं कि हां हमने 10 करोड़ गरीबों के लिए शौचालय बनवाए. जहां गैस कनेक्शन पिछले 55 सालों में 12 करोड़ लोगों तक पहुंचे थे. वहीं पिछले 55 महीने में 13 करोड़ नए लोगों को गैस कनेक्शन प्रदान किए गए. उसमें से 6 करोड़ उज्ज्वला योजना के तहत हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के 2004, 2009 और 2014 के घोषणा पत्र में हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य था, लेकिन उसने क्या किया यह सबको पता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा, ‘2014 में 30 साल के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. मिलावट वाली सरकार होने से क्या दिक्कत होता है. ये आपको पता होगा. लेकिन अब महामिलावट वाली सरकार आने की तैयारी में है, पर मैं बता दूं कि वे यहां नहीं आ पाएंगे.’

share & View comments