नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को छठे ‘बिम्सटेक’ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के वास्ते थाईलैंड के लिए रवाना हुए, इसके बाद वह श्रीलंका जाएंगे।
श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के चुने जाने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की वहां की पहली यात्रा है।
श्रीलंका रवाना होने से पहले मोदी ने ‘बिम्सटेक’ (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) को बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में क्षेत्रीय विकास, संपर्क और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में वर्णित किया।
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण ‘बिम्सटेक’ के केंद्र में है।
उन्होंने कहा, ‘‘अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए, मैं बिम्सटेक देशों के नेताओं से मिलने तथा हमारे सहयोग को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।’’
रवाना होने के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा और थाई नेतृत्व के साथ वार्ता का अवसर मिलेगा। थाईलैंड से वह चार अप्रैल को श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष दिसंबर में राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की भारत के अत्यधिक सफल दौरे के बाद यह यात्रा होगी। हमें ‘साझा भविष्य के लिए साझेदारी को बढ़ावा देने’ के संयुक्त दृष्टिकोण पर हुई प्रगति की समीक्षा करने और हमारे साझा उद्देश्यों को साकार करने के लिए आगे की रूपरेखा तैयार करने का अवसर मिलेगा।’’
भाषा खारी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.