scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना

प्रधानमंत्री मोदी भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमालयी देश भूटान के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को भूटान रवाना हुए।

इस यात्रा के दौरान मोदी भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उनके पिता एवं चतुर्थ नरेश के अलावा प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात करेंगे।

मोदी ने यात्रा शुरू करने से पहले एक बयान में कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि मेरी यात्रा हमारी मित्रता के बंधन को और गहरा करेगी तथा साझा प्रगति एवं समृद्धि की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महामहिम चतुर्थ नरेश के 70वें जन्मदिन समारोह में भूटान के लोगों के साथ शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।’’

मोदी ने कहा कि भूटान में वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव के आयोजन के दौरान भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को दर्शाया जाना दोनों देशों के गहरे सभ्यतागत और आध्यात्मिक संबंधों को दिखाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह यात्रा पुनात्सांगछू-2 जलविद्युत परियोजना के उद्घाटन के जरिए दोनों देशों की सफल ऊर्जा साझेदारी में एक और मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने कहा कि भारत और भूटान के बीच मैत्री और सहयोग के अनुकरणीय संबंध हैं जो गहरे आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना पर आधारित हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘हमारी साझेदारी हमारी पड़ोसी प्रथम नीति का एक प्रमुख स्तंभ है और पड़ोसी देशों के बीच अनुकरणीय मैत्रीपूर्ण संबंधों का एक आदर्श है।’’

मोदी ने बाद में ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भूटान के लिए रवाना हो रहा हूं जहां मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भूटान महामहिम चतुर्थ नरेश का 70वां जन्मदिन मना रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भूटान के महामहिम नरेश, महामहिम चतुर्थ नरेश और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के साथ बातचीत करूंगा।’’

मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच ऊर्जा साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए पुनात्सांगछू-2 जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों में नयी ऊर्जा का संचार करेगी।’’

भाषा सिम्मी गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments