नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में ‘पालम 360 खाप’ के पूर्व प्रमुख चौधरी रामकरण सोलंकी को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी स्मृति में शुरू किए गए ‘‘कैंसर मुक्त दिल्ली ग्रामीण’’ अभियान की सराहना की।
उनके बेटे और खाप के वर्तमान प्रमुख चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी द्वारा अमेरिक्स कैंसर अस्पताल के सहयोग से चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त जांच उपलब्ध कराना है।
मोदी द्वारा नौ मई को लिखे गए पत्र में कहा गया है, ‘‘मैं आदरणीय चौधरी रामकरण सोलंकी जी की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस मौके पर मुझे चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी जी द्वारा उनकी स्मृति में द्वारका, दिल्ली में आयोजित कैंसर मुक्त दिल्ली ग्रामीण कार्यक्रम के बारे में जानकर खुशी हुई। चौधरी रामकरण सोलंकी जी द्वारा समाज के लिए किए गए कार्य तथा उनके आदर्शों एवं मूल्यों को आगे बढ़ाने का यह प्रयास सराहनीय है।’’
प्रधानमंत्री ने किसानों, मजदूरों और हाशिए पर पड़े समुदायों के कल्याण के लिए सोलंकी की अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की और आयुष्मान भारत तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य पहल के साथ अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला।
मोदी ने पत्र में लिखा है, ‘‘ग्रामीण मुद्दों और सामाजिक सेवा से संबंधित उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे।’’
इस अभियान को गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा और दक्षिण दिल्ली के भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों का समर्थन प्राप्त हुआ है।
‘पालम 360 खाप’ के वर्तमान प्रमुख चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा, ‘‘यह न केवल मेरे पिता की विरासत के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि ग्रामीण समुदायों को उस सम्मान और पहुंच के साथ सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता है जिसके वे हकदार हैं। दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में कैंसर का देर से पता लगने और कैंसर के इलाज की कमी के कारण किसी को भी अपने प्रियजन को नहीं खोना चाहिए।’’
भाषा
देवेंद्र प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.