scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी आतंकी हमले के बाद स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं: केंद्रीय मंत्री

प्रधानमंत्री मोदी आतंकी हमले के बाद स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं: केंद्रीय मंत्री

Text Size:

जम्मू, 27 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और जो भी निर्णय लिया जायेगा वह जनता के हित में होगा।

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में चिंता या घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस जघन्य हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ ‘‘उचित कार्रवाई’’ किये जाने का आश्वासन दिया था।

अपने उधमपुर संसदीय क्षेत्र में पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने पहलगाम आतंकवादी हमले को ‘‘दुखद’’ बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है और ‘‘वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं’’।

मंत्री ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर, मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमें चिंता करने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है…गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय अपनी सूचनाओं के आधार पर बहुत सोच-समझकर फैसला ले रहे हैं और हमारा मानना ​​है कि सरकार जो भी फैसला लेगी, वह जनता के हित में लिया जाएगा। हमें इस बात का भरोसा होना चाहिए।’’

सिंह ने उधमपुर का दौरा किया जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों के साथ व्यापक बातचीत की तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की।

सिंह ने तीन जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को सफलतापूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी स्तरों पर सतर्कता बरतने का आह्वान किया।

बैठक के दौरान, सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के बारे में नागरिकों को आश्वस्त करते हुए, सिंह ने जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की पहल पर भी जोर दिया।

सिंह ने कहा, ‘‘हाल की घटनाएं आंखें खोलने वाली हैं। हम शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी चिंताओं और बाधाओं को दूर करेंगे। उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जायेगा।’’

सिंह ने क्षेत्र में कई प्रमुख बुनियादी ढांचा और लोक कल्याण परियोजनाओं पर प्रकाश डाला।

भाषा

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments